Jal Jeevan Mission: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा बांसवाड़ा में एक दिन पूर्व ही जल जीवन मिशन योजना में हुए भ्रष्टाचार की बात कहने के अगले दिन ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जयपुर सहित बांसवाड़ा में ठेकेदार के ऑफिस और घर पर सर्च की कार्रवाई शुरू कर दी है. मंगलवार सुबह ईडी की टीम जयपुर में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल में शामिल रहे पूर्व मंत्री महेश जोशी घर और ऑफिस पहुंची और सुबह 7 बजे से लगातार सर्च की कार्रवाई कर रही है.
जल जीवन मिशन में कथित 900 करोड़ अनियमितता को लेकर मंगवलवार को ईडी की टीम ने जयपुर और बांसवाड़ा में कई जगहों पर छापेमारी की कार्यवाही कर रही है. जिले में ईडी के अधिकारी कई दफ्तरों में छापेमारी कर रही है और अभी तक अधिकारी घर के अंदर ही मौजूद हैं और किसी को भी बाहर आने की अनुमति नहीं दी गई.
दरअसल, बांसवाड़ा में आयोजित एक सभा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत जारी ढाई हजार करोड़ में से पूर्व सरकार मात्र 250 करोड़ रूपए ही खर्च किया हैं और इसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है, जिसको लेकर केंद्र सरकार की और से कार्रवाई की जाएगी और इसके कुछ ही घंटे बाद ई डी ने बांसवाड़ा में दस्तक दी और जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है ईडी राजस्थान में जल जीवन मिशन परियोजना में कथित अनियमितताओं के संबंध में छापेमारी कर रही है. ईडी की टीम तीसरी तीसरी बार बड़ी छापेमारी कर रही है. ईडी इससे पहले राजस्थान के 25 जगहों पर छापेमारी कर चुकी हैं. आज ईडी की छापेमारी जयपुर और बांसवाड़ा समेत कई इलाकों में चल रही है.
ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री महेश जोशी के आवास पर ED की छापेमारी, सुबह 7 बजे से टीम पूर्व मंत्री से कर रही है पूछताछ