श्री गंगानगर में सरकारी जमीन पर बना रखा था ड्रग हब, पुलिस ने बुलडोज़र चलाकर किया कब्ज़ा मुक्त

पुलिस के अनुसार शिवा छजगरिया के खिलाफ पहले से ही NDPS एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. वह लंबे समय से युवाओं को नशा उपलब्ध कराकर अवैध कमाई कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

 Sri Ganganagar: जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दूहन (IPS) के निर्देशन में नशे के खिलाफ लगातार चल रहे ऑपरेशन फ्रिज के तहत पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया. यह अतिक्रमण इलाके के कुख्यात नशा तस्कर शिवा छजगरिया द्वारा किया गया था.

पुलिस को सूचना मिली थी कि छजगरिया मोहल्ला, पावर हाउस रोड वाली गली में शिवा छजगरिया ने सरकारी जमीन पर एक कमरा और चारदीवारी बनाकर उसे नशा पिलाने और मादक पदार्थ बेचने का अड्डा बना रखा है. यह भी सामने आया कि यहाँ बैठकर नशेड़ी इलाके में चोरी, लूट और अन्य अपराधों को अंजाम देते थे.

जेसीबी मंगवा कर किया गया धवस्त

सूचना पर कार्रवाई करते हुए आज 16 नवम्बर 2025 को सहायक पुलिस अधीक्षक श्री विशाल जोगिड (IPS) के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री देवेंद्र सिंह राठौड़ और मीरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने नगर परिषद श्रीगंगानगर से समन्वय कर जेसीबी मंगवाई और मौके पर बनाए गए अवैध कमरे व अहाते को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.

आरोपी शिव पर पहले से ही है कई मामले

पुलिस के अनुसार शिवा छजगरिया के खिलाफ पहले से ही NDPS एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. वह लंबे समय से युवाओं को नशा उपलब्ध कराकर अवैध कमाई कर रहा था और उसी कमाई से सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर यह अड्डा तैयार किया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'देवनानी ने 2 बार तो मैंने 5 बार अहसान किया' अजमेर में गुरू-चेले की रिश्ते में आई दरार