Alpha Club Jaipur News: जयपुर में नाइट क्लब की काली करतूत सामने आई है. राजधानी के अशोक नगर इलाके में स्थित मशहूर अल्फा क्लब में एक विवाहिता के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है. आरोप है कि विरोध करने पर क्लब में मौजूद बाउंसर और स्टाफ ने महिला के पति के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर आ गया. घायल पति का इलाज फिलहाल अस्पताल में जारी है. वहीं पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल 10 दिसंबर की देर रात झोटवाड़ा निवासी महिला इरम शेख अपने पति नावेद उस्मानी के साथ अल्फा क्लब घूमने गई थीं. क्लब में पहुंचते ही वेटर ने कथित तौर पर कहा कि क्लब मालिक उनसे प्राइवेट रूम में मिलना चाहते हैं. इरम ने इसका साफ विरोध किया. आरोप है कि इसके बाद क्लब के बाउंसर और स्टाफ ने उन्हें घेर लिया और अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ की कोशिश की. इरम के शोर मचाने पर उनके पति नावेद बचाने पहुंचे.
पिटाई में नावेद का पैर दो जगह से टूट गया
नावेद उस्मानी द्वारा स्टाफ के इस व्यवहार का विरोध करने पर क्लब के मैनेजर, बाउंसर और अन्य कर्मचारियों ने मिलकर उन पर हमला बोल दिया. आरोप है कि सरियों से की गई इस बेरहमी भरी पिटाई में नावेद का पैर दो जगह से टूट गया और उन्हें गंभीर चोटें आईं. हमलावरों ने दंपती की कार में भी तोड़फोड़ की. घटना के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई, जिसके बाद घायल नावेद को तुरंत SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उनके पैर में दो फ्रैक्चर की पुष्टि की है.
पुलिस ने क्लब के CCTV फुटेज जब्त कर लिए हैं
पीड़िता इरम शेख की शिकायत पर अशोक नगर थाने में भरत टांक, दीपक सहित क्लब के बाउंसर और स्टाफ के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और संपत्ति नुकसान की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने क्लब के CCTV फुटेज जब्त कर लिए हैं और आरोपियों की कॉल डिटेल व लोकेशन की जांच की जा रही है. पुलिस ने एक बाउंसर को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही मामले में अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी.