Sting video of 3 MLAs goes viral in rajasthan: प्रदेश के तीन विधायकों के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रेस वार्ता कर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त विधायकों के वीडियो सामने आना प्रदेश के लिए बेहद शर्मनाक है. बेनीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के प्रदेश में दो वर्ष पूरे होने के ठीक बाद ऐसे वीडियो सामने आना यह दर्शाता है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार किस स्तर तक पहुंच चुका है.
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इन स्टिंग वीडियो में भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय विधायक शामिल हैं, जो यह साबित करता है कि भ्रष्टाचार के मामले में ये सभी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है और इससे प्रदेश की छवि देशभर में धूमिल हो रही है. बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की कि इस तरह के मामलों में तुरंत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
संबंधित पार्टी उन्हें निष्कासित करे
सांसद बेनीवाल ने मांग की कि जिन विधायकों के नाम स्टिंग ऑपरेशन में सामने आए हैं, उनके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए और संबंधित पार्टी उन्हें निष्कासित करे. उन्होंने कहा कि इससे एक कड़ा संदेश जाएगा कि जो भी इस तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. बेनीवाल ने यह भी कहा कि प्रदेश में नेता से लेकर अधिकारी तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं, जिनके खिलाफ निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है.
प्रदेश इन घटनाओं से शर्मसार हो रहा है
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आज पूरा देश राजस्थान की स्थिति को देख रहा है और प्रदेश इन घटनाओं से शर्मसार हो रहा है. उन्होंने इस पूरे मामले को संसद में उठाने की बात कही और कहा कि दिल्ली स्तर पर भाजपा के शीर्ष पदाधिकारियों से भी चर्चा की जाएगी. जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय लेकर इस मुद्दे को उनके समक्ष रखा जाएगा.
बेनीवाल ने खिमसर विधायक रेवंत राम डांगा पर विधायक निधि में कमीशन, अवैध खनन और बायोडीजल जैसे मामलों में संलिप्त होने के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में केवल आरएलपी पार्टी ही है जो लगातार अवैध खनन, अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष कर रही है.
यह भी पढ़ें- 'वो ज़बरदस्ती पैसे देने की कोशिश रहा था' कैमरे के सामने 'भ्रष्टाचार' करते पकड़े गए डांगा का पहला बयान