झुंझुनू में ददर्नाक हादसाः जिंदा जला बाइकसवार, ट्रेलर और बाइक की टक्कर के बाद हुआ कुछ ऐसा

सिंघाना बुहाना रोड पर शनिवार को दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. युवक की ट्रेलर में चपेट में आने से मौत हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
इस रोड एक्सीडेंट से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई.
झुंझुनूं :

Jhunjhunu Road Accident: जिले के सिंघाना से बड़ी खबर मिल रही है. सिंघाना-बुहाना सड़क मार्ग पर हुए हादसे में बाइक सवार युवक जिंदा जल गया. सड़क हादसे में बाइक सवार को चपेट में लेने के बाद ट्रेलर बिजली पोल से जा टकराया फिर बिजली के खम्बे से टकराने से ट्रेलर में आग लग गई. वहीं ट्रेलर के नीचे फंसे बाइक सवार की जलने से मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार सिंघाना-बुहाना मार्ग पर बोरा वाला कुआं के पास बुहाना की ओर जा रहे ट्रेलर ने बाइक सवार को चपेट में लेने के बाद विद्युत पोल से जा टकराया. इसके बाद विद्युत पोल में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारियां से ट्रेलर में आग लग गई.

सिंघाना में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. पहले ट्रेलर ने बाइक सवार को चपेट में लिया उसके बाद वह बिजली के पोल से टकराया जिस कारण उसमें भीषण आग लग गई.

देखते ही देखते ट्रेलर आग का गोला बन गया. वहीं ट्रेलर में सवार चालक और खलासी ने कूद कर अपनी जान बचाई. ट्रेलर की चपेट में आए बाइक सवार युवक के नीचे फंसने से युवक की आग से जलने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने ट्रेलर में आग लगने की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी.

जिसके बाद सिंघाना थानाधिकारी विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे. वही सूरजगढ़, खेतड़ी और कॉपर की दमकल मौके पर पहुंची और करीब घंटे भर की मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया. बुहाना डीवाईएसपी गोपाल सिंह ढाका ने बताया कि ट्रेलर के नीचे आये बाइक सवार की जलने से मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

इसे भी पढ़े: झूंझनूः दहेज हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा आरोपी ओपन जेल से फरार