
खुली जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक बंदी फरार हो गया. जब यह जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को मिली तो उनके पांव से जमीन खिसक गया. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब बंदियों की हाजिरी ली गई, हाजिरी के दौरान वह अनुपस्थित मिला. आरोपी शहर के मंडावा मोड़ पर सरस डेयरी के पास चाट पकौड़े की दुकान लगा रहा था. इसको लेकर कारापाल ओमप्रकाश ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है.
जेल अधीक्षक प्रमोद सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में मलसीसर थाना क्षेत्र के टमकोर निवासी रोहिताश कुमार खुली जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. बंदी जेल के पास मंडावा मोड़ पर चाट-पकौड़े का ठेला लगाकर मजदूरी करता था. शाम को जब बंदियों की हाजिरी ली गई तो वह गैर हाजिर मिला. इस संबंध में जब उसके परिजन से बात की गई तो उन्होंने जानकारी होने से मना कर दिया.
इसे भी पढ़ें- बांसवाड़ा जिला कारागृह में खुलेगा इग्नू का लर्निंग सेंटर, कैदी कर सकेंगे बीए-एमए
इसके बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. प्रमोद सिंह ने बताया कि बंदी रोहिताश कुमार अपनी पत्नी की हत्या के मामले में 11 मार्च 2016 से आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था. 19 फरवरी 2023 को झुंझुनू जेल में आया था. इससे पहले सांगानेर जेल में था.
इसे भी पढ़ें- चूरू जेल में पोक्सो के आरोपी ने की आत्महत्या, बाथरूम में तौलिए से लटका मिला शव