Rajasthan: जयपुर में कबाड़खाने में काम करने वाले शख्स ने पत्नी की गला घोट कर हत्या की, पुलिस ने दबोचा 

जानकारी के मुताबिक़ आरोपी ने शव को आरोपी ने कबाड़ के गड्ढे में फेंककर ऊपर से कबाड़ का सामान डाल दिया था, ताकि बदबू और शक ना हो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या करने वाले शख़्स को गिरफ्तार का लिया है.

Husband Killed Wife In Jaipur: जयपुर शहर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली बाईपास श्मशान घाट के पीछे चंदीजा की ढाणी स्थित कबाड़खाने में काम करने वाले मोहम्मद शाहिद कुरेशी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है.

पुलिस ने हत्यारे को भागते हुए दबोचा 

सूचना मिलते ही पुलिस उपनिरीक्षक रामलाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी मोहम्मद शाहिद कुरेशी को भागते समय धर दबोचा. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने दिनांक 1 मई को अपनी पत्नी फरहीन की गला घोटकर हत्या कर दी थी.

शव को गड्ढे में फेंककर ऊपर कबाड़ डाला 

जानकारी के मुताबिक़ आरोपी ने शव को आरोपी ने कबाड़ के गड्ढे में फेंककर ऊपर से कबाड़ का सामान डाल दिया था, ताकि बदबू और शक ना हो. एफएसएल टीम की मौजूदगी में कबाड़ हटाकर महिला का शव बरामद किया गया और मौके से साक्ष्य एकत्र किए गए.

पुलिस ने किया मामला दर्ज 

शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय कांवटिया अस्पताल, जयपुर भेजा गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 103(1) और 235(ख) के तहत मुकदमा संख्या 157/2025 दर्ज कर लिया है. मामले की जांच विश्वकर्मा थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - ED मामले में पूर्व मंत्री महेश जोशी को मिली 3 दिन की अंतरिम ज़मानत, JJM मामले में हुई थी गिरफ्तारी

पाकिस्तानी नागरिकों को LT वीज़ा के लिए नए सिरे से करना होगा आवेदन, पोर्टल खुलने की तारीख़ का एलान