टोंकः तालाब में डूबने से विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

टोंक में तालाब में डूबने से विवाहिता की मौत हो गई. पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने दहेज हत्या के दृष्टिकोण से मामले की जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

टोंक जिले के मेहंदवास थाना क्षेत्र के नोंदपुरा गांव में फार्मपोंड में डूबने से एक विवाहिता की मौत हो गई है. ससुराल पक्ष महिला का शव टोंक हॉस्पिटल लेकर आया. उसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. टोंक पंहुचे परिजनों ने बेटी की हत्या कर शव को पानी में डालने का आरोप लगाते हुए दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप कर जांच शुरू कर दी है.


नोंदपुरा गांव के पास मृतिका कुसुम मीणा बाइक से फिसलने के कारण डूबने से विवाहिता की मौत हो गई. महिला की मृत्यु की सूचना पुलिस को मृतका के ससुराल पक्ष ने दी. टोंक पंहुचे परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया.

Advertisement

रिपोर्ट में वधु पक्ष ने यह भी आरोप लगाया गया है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज के लिए मांग करता था. यहाँ तक कि मायके पक्ष से 10 लाख रुपये मिलने के बाद भी मृतिका से मारपीट जारी रही.

Advertisement

वही पीहर पक्ष ने मृतका के पति के परिवार में ही नाजायज सम्बन्ध के चलते उनकी बेटी की हत्या की गई. टोंक पुलिस ने  पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

मेहंदवास थानाधिकारी ने बताया कि मृतिका के परिजनों ने दहेज हत्या की रिपोर्ट दी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है. पुलिस ने आगे कहा कि सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

मृतका सवाई माधोपुर के पीपलवाडा गांव की रहने वाली कुसुम मीणा का विवाह टोंक जिले के मेहंदवास पुलिस थाना क्षेत्र में नोंदपुरा गांव के रहने वाले कीमत राज मीणा के साथ हुआ था. मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी में दहेज देने के बावजूद सुसराल पक्ष शादी के बाद से ही और भी दहेज की मांग करता रहा. पीहर पक्ष ने शादी के बाद 10 लाख रुपये देने के बावजूद भी ससुराल पक्ष ने बेटी पर अपना जुल्म जारी रखा. मृतका पर ससुराल पक्ष की यातनाएं कम नही हुई. पीहर पक्ष को अब पुलिस से ही न्याय की दरकार है.

यह भी पढ़ें - टोंकः फसल रखवाली के लिए खेत गए बुर्जुग की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप