Rajasthan: कड़ाके की ठंड में तालाब किनारे कार्टून में पड़ी थी नवजात बच्ची, रोने की आवाज सुन महिला गई पास और फिर...

पुलिस ने बताया कि नवजात को जन्म के तुरंत बाद ही तालाब किनारे छोड़ दिया गया था. बॉक्स में लिपटी बच्ची ठंड के कारण सही से सांस नहीं ले पा रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गढ़ी थाना पुलिस की टीम ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया
NDTV

राजस्थान में इन दिनों लगातार नवजात बच्चियों को लावारिस छोड़ने के मामले सामने आ रहे हैं. इसी हफ्ते झुंझुनूं में कचरे के ढेर में एक सफाईकर्मी को एक नवजात बच्ची का शव पड़ा मिला. दो महीने पहले जालोर जिले में भी ऐसी एक घटना सामने आई थी जहां एक नवजात बच्ची एक मकान की छत की बाउंड्री पर लावारिस हालत में मिली. अब बांसवाड़ा जिले के एक गांव में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक तालाब के किनारे एक नवजात बच्ची को कोई लावारिस छोड़ गया.

यह मामला बांसवाड़ा के गढ़ी थाना क्षेत्र के बोरी गांव का है. वहां गुरुवार, 4 दिसंबर को उस समय सनसनी फैल गई जब तालाब किनारे झाड़ियों के बीच एक अज्ञात नवजात बच्ची गत्ते के बॉक्स में कपड़े में लिपटी हुई मिली. रास्ते से गुज़रती एक महिला ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी. इसके बाद उसने पास जाकर देखा तो वह हैरान रह गई.

गांववालों ने पुलिस को बुलाया

महिला ने तुरंत स्थानीय ग्रामीणों को सूचना दी. कुछ ही मिनटों में ग्रामीण एकत्रित हो गए और मामले की गंभीरता को देखते हुए 108 व पुलिस को अवगत कराया.

सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस व गढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. नवजात बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए परतापुर अस्पताल ले जाया गया. बच्ची की स्थिति नाज़ुक देखते हुए उसे मध्य रात्रि लगभग 12 बजे एमजी अस्पताल रेफर किया गया.

Advertisement

जन्म के कुछ देर बाद ही छोड़ दी बच्ची

गढ़ी थाना पुलिस के एएसआई मांगीलाल ने बताया कि नवजात को जन्म के तुरंत बाद ही तालाब किनारे छोड़ दिया गया था. बॉक्स में लिपटी बच्ची ठंड के कारण सही से सांस नहीं ले पा रही थी.

फिलहाल उसे चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है और हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा नवजात के माता-पिता की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: 

Rajasthan: जन्‍म के आधे घंटे बाद ही चुन्‍नी में लपेटकर छत की ऊंची बाउंड्री पर छोड़ा, तभी समीर खान की पड़ी नजर और...

Rajasthan: कचरा छांट रहा था सफाईकर्मी जब दहल गया दिल...पड़ा था नवजात बच्ची का शव, गले में रस्सी का फंदा

Advertisement

LIVE TV देखें