Rajasthan News: नाथद्वारा नगर पालिका में एक शख्स ने कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, पूरी घटना हुई कैमरे में कैद  

Nathdwara Municipality News: कर्मचारी ऋषभ जोशी ने घटना के बाद नाथद्वारा श्रीनाथजी थाने में शेर सिंह चौधरी के खिलाफ मारपीट और धमकाने का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajsamand News: राजसमंद ज़िले के नाथद्वारा नगर पालिका में कल शाम एक व्यक्ति द्वारा पालिका कर्मचारी के साथ हाथापाई का मामला सामने आया. जानकारी के मुताबिक शेर सिंह चौधरी अपने निजी काम के सिलसिले में नगर पालिका आया था जहां उसके काम में हो रहे विलंब को लेकर उसकी पालिका कर्मचारी ऋषभ जोशी से बहस हो गई. बहस के दौरान शेर सिंह ने तैश में आकर कर्मचारी ऋषभ को थप्पड़ मार दिया. 

कर्मचारियों ने नारेबाजी कर अपना आक्रोश जाहिर किया

घटना के बाद सभी पालिका कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय से बाहर आ गए और विरोध स्वरूप सरकारी काम का बहिष्कार कर दिया. कर्मचारियों ने नारेबाजी कर अपना आक्रोश जाहिर किया. इस घटना ने नगर पालिका परिसर में तनावपूर्ण माहौल पैदा कर दिया.

कर्मचारी ऋषभ जोशी ने घटना के बाद नाथद्वारा श्रीनाथजी थाने में शेर सिंह चौधरी के खिलाफ मारपीट और धमकाने का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें - राजस्थान में तबादलों के 'महाकुंभ' का आज अंतिम दिन! जयपुर में मंत्रियों के आवास पर लंबी-लंबी कतारें