Rajsamand News: राजसमंद ज़िले के नाथद्वारा नगर पालिका में कल शाम एक व्यक्ति द्वारा पालिका कर्मचारी के साथ हाथापाई का मामला सामने आया. जानकारी के मुताबिक शेर सिंह चौधरी अपने निजी काम के सिलसिले में नगर पालिका आया था जहां उसके काम में हो रहे विलंब को लेकर उसकी पालिका कर्मचारी ऋषभ जोशी से बहस हो गई. बहस के दौरान शेर सिंह ने तैश में आकर कर्मचारी ऋषभ को थप्पड़ मार दिया.
कर्मचारियों ने नारेबाजी कर अपना आक्रोश जाहिर किया
घटना के बाद सभी पालिका कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय से बाहर आ गए और विरोध स्वरूप सरकारी काम का बहिष्कार कर दिया. कर्मचारियों ने नारेबाजी कर अपना आक्रोश जाहिर किया. इस घटना ने नगर पालिका परिसर में तनावपूर्ण माहौल पैदा कर दिया.
राजसमंद: नाथद्वारा नगर पालिका में एक व्यक्ति द्वारा पालिका कर्मचारी के साथ हाथापाई का मामला सामने आया. जानकारी के मुताबिक शेर सिंह चौधरी अपने निजी काम के सिलसिले में नगर पालिका आया था जहां उसके काम में हो रहे विलंब को लेकर उसकी पालिका कर्मचारी ऋषभ जोशी से बहस हो गई. बहस के दौरान… pic.twitter.com/N2NrHUQSoN
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 10, 2025
कर्मचारी ऋषभ जोशी ने घटना के बाद नाथद्वारा श्रीनाथजी थाने में शेर सिंह चौधरी के खिलाफ मारपीट और धमकाने का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में तबादलों के 'महाकुंभ' का आज अंतिम दिन! जयपुर में मंत्रियों के आवास पर लंबी-लंबी कतारें