कौन है वो पुलिसवाला जिसने साथियों के साथ की लूटपाट? मुकदमे के बाद कोटा पुलिस हेडक्वार्टर में मचा हड़कंप

आरोपी ने अपने साथ लूटपाट की शिकायत कोटा के पुलिस एसपी को की जिसके बाद मामला दर्ज किया गया और एक डीएसपी की अगुआई में उस पुलिसकर्मी की पहचान करने की कोशिश हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोटा पुलिस मुख्यालय
NDTV

राजस्थान के कोटा शहर में कानून व्यवस्था को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है जिसमें एक पुलिसकर्मी पर ही लूटपाट करने का आरोप लगा है. एक पीड़ित ने इस मामले की शिकायत कोटा के पुलिस अधीक्षक को दी जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. कोटा के आर के पुरम थाने में पुलिसकर्मी समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले की जांच एक डीएसपी योगेश शर्मा को सौंपी गई है. पुलिस ने इस मामले में अब तक दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया है. इस बीच यह भी जानकारी सामने आ रही है कि यह मामला मादक पदार्थों की तस्करी का हो सकता है.

पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज

कोटा में एक पुलिसकर्मी पर पांच साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति के साथ लूटपाट करने का आरोप लगा है. पीड़ित व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि वह और उसका साथी आरके पुरम थाना क्षेत्र के रावतभाटा रोड पर बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान एक कार से 6 लोग आए, जिसमें से एक ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी. उन्होंने उसका बैग छीन लिया और गाड़ी में बिठा लिया. वे उससे पैसों की डिमांड करने लगे और काफी देर बिठाए रखा. बाद में उन्होंने उसका बैग लूट लिया जिसमें कीमती सामान और 15 हजार नगद पैसे थे.

पुलिसकर्मी के नाम का नहीं किया गया खुलासा

लूट के मामले में पुलिसकर्मी का नाम आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मामले की जांच कर रहे हैं डीएसपी योगेश शर्मा ने बताया कि अभी इस मामले में परिवादी के बयान दर्ज किया जा रहे हैं. पुलिसकर्मी की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही, परिवादी द्वारा बताए गए अन्य पांच आरोपियों की भी तलाश की जा रही है और उनके आपराधिक रिकार्ड के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. बताया जा रहा है कि वे अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं.

मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े मामले का संदेह

इस घटना के बारे में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस पुलिसकर्मी का नाम इस लूट में आ रहा है उसे किसी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिली थी. इसके बाद समझा जाता है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर तस्करी करने आए व्यक्ति से मादक पदार्थ जब्त  करने के नाम पर बैग ले लिया.

Advertisement

पीड़ित को बाद में जब इस बात की जानकारी लगी की उसे लूटे गए बैग के बारे में पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया तो उसे संदेह हुआ. इसके बाद ही  उसने एसपी ऑफिस में शिकायत दी और आरके पुरम थाने में मामला दर्ज करवाया.

ये भी पढ़ें-: साध्वी प्रेम बाईसा को पैतृक गांव में दी गई समाधि; साधु संत और अनुयायी उमड़े, रात भर होता रहा भजन

Advertisement
Topics mentioned in this article