Ajmer: बनास किनारे सुसाइड नोट, बाइक, आधार कार्ड छोड़ भाग गया रेप आरोपी...3 दिन तक नदी में खोजती रह गई पुलिस

आरोपी रामलाल ने बनास नदी की पुलिया पर एक बाइक, आधार कार्ड की प्रतियां, पासपोर्ट साइज फोटो और एक कथित सुसाइड नोट छोड़ दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आरोपी रामलाल ने खुद स्वीकार किया कि उसने आत्महत्या का नाटक रचा
NDTV

राजस्थान के अजमेर जिले में रेप के आरोप में फंसे एक युवक ने पुलिस से बचने के लिए एक बड़ी योजना बनाई और अपनी आत्महत्या का नाटक रचा. उसके छोड़े एक सुसाइड नोट की वजह से पुलिस और प्रशासन की टीमें तीन दिन तक आरोपी को बनास नदी में खोजती रह गईं. तलाशी के लिए आपदा प्रबंधन की टीमों को भी तैनात कर दिया गया. लेकिन फिर बड़े नाटकीय तरीके से आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया.

नदी किनारे मिला सुसाइड नोट 

इस घटना के बारे में अजमेर की सावर थाना पुलिस ने बताया कि रामलाल उर्फ कालूराम नाम के आरोपी ने ने अपने खिलाफ दर्ज रेप के मुकदमे की कार्रवाई से बचने के लिए आत्महत्या का नाटक रचा. उसने बनास नदी की पुलिया पर एक बाइक, आधार कार्ड की प्रतियां, पासपोर्ट साइज फोटो और एक कथित सुसाइड नोट छोड़ दिया, ताकि यह भ्रम पैदा हो सके कि उसने नदी में कूदकर जान दे दी.

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन तीन दिनों तक नदी में खोजबीन में जुटे रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया, जिसने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली.

कैसे हुआ पुलिस को शक

सूचना तंत्र सक्रिय होने पर पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली कि रामलाल के खिलाफ जहाँपुर थाना क्षेत्र में रेप का मामला दर्ज है. इसी आधार पर पुलिस को शक हुआ कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि एक सुनियोजित फरारी का प्रयास है. तकनीकी जांच में पता चला कि युवक अजमेर से लगातार मूवमेंट कर रहा है.

Advertisement

सावर थाना पुलिस ने तुरंत तकनीकी इनपुट पर काम करते हुए युवक की तलाश तेज की. पुलिस को पता चला कि 6 दिसंबर को आरोपी अजमेर के आसपास घूम रहा है और आश्रम एक्सप्रेस से गुजरात भागने की कोशिश में है. यह जानकारी पुख्ता होते ही सावर थाना पुलिस ने जीआरपी को अलर्ट कर दिया.

अजमेर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा

जीआरपी थाना प्रभारी फूल सिंह ने बताया कि शनिवार, 6 दिसंबर की रात करीब 10 बजे आरोपी अजमेर रेलवे स्टेशन पर गुजरात जाने वाली आश्रम ट्रेन पकड़ने की फिराक में था. लेकिन इससे पहले ही जीआरपी ने उसे दबोच लिया और पूरी तरह सुरक्षित बरामद कर लिया. इसके बाद आरोपी को सावर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.

Advertisement

पूछताछ में रामलाल ने खुद स्वीकार किया कि उसने रेप केस से बचने के लिए यह पूरा नाटक रचा था. पुलिस ने उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उसे जहाँपुर थाना पुलिस को सौंपा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-: Rajasthan: एशिया की सबसे बड़ी सांभर झील के किनारे हजारों मछलियों की रहस्यमयी मौत, प्रशासन में मचा हड़कंप

Advertisement

Topics mentioned in this article