Rajasthan: कचरा छांट रहा था सफाईकर्मी जब दहल गया दिल...पड़ा था नवजात बच्ची का शव, गले में रस्सी का फंदा

पोस्टमॉर्टम से प्रतीत होता है कि शव 1 से 3 दिन पुराना है. बच्ची के गले में रस्सी मिली है जिससे शक है कि उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सफाईकर्मी ने शव देखने के बाद नगरपालिका और पुलिस को सूचना दी
NDTV

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. वहां की नवलगढ़ नगर पालिका के डंपिंग यार्ड में कचरे के ढेर के बीच एक नवजात मासूम बच्ची का शव मिला है. मानवता को कलंकित करने वाली इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी बनी हुई है. घटना का पता चलते ही हड़कंप मच गया है और अब पुलिस सीसीटीवी की मदद से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस खौफनाक घटना के पीछे किसका हाथ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ऐसा संदेह हो रहा है कि बच्ची की हत्या की गई थी.

कचरे की छंटनी करते समय मिला शव

नवलगढ़ के थानाधिकारी अजय सिंह ने बताया कि नवलगढ़ नगर पालिका के डंपिंग यार्ड में कचरे के ढेर के बीच एक नवजात मासूम का शव पाया गया. उन्होंने बताया कि नवलगढ़ नगरपालिका की एक कचरा गाड़ी रोजाना की तरह कचरा लेकर डंपिंग यार्ड पहुँची. वहां मौजूद महेश नाम का एक सफाई कर्मचारी कचरे की छंटनी कर रहा था. इसी दौरान उसकी नज़र कचरे के ढेर में पड़े एक नवजात के शव पर पड़ी. दृश्य देखकर उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई. 

सीसीटीवी फुटेज से की जा रही तलाश

महेश ने तुरंत नगरपालिका अधिकारियों को इस गंभीर मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही नगरपालिका के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत नवलगढ़ पुलिस को अवगत कराया. पुलिस टीम कुछ ही देर में डंपिंग यार्ड पहुंची और नवजात के शव को कब्जे में लेकर नवलगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. घटना की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए नवलगढ़ पुलिस ने डंपिंग यार्ड के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि नवजात को वहां किसने और कब फेंका. मौके ने एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं. 

बच्ची के शव को पुलिस की वैन में हॉस्पिटल ले जाया गया
Photo Credit: NDTV

पोस्टमार्टम से हत्या का शक

नवलगढ़ डंपिंग यार्ड से बरामद नवजात मासूम की पोस्टमार्टम के दौरान बच्ची के गले में मिली रस्सी से इस बात की पुष्टि हुई है कि बच्ची को बेरहमी से मौत के हवाले कर दिया गया. नवलगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और उसके बाद नवलगढ़ अस्पताल में मेडिकल बोर्ड की एक टीम ने नवजात का पोस्टमार्टम किया. 

Advertisement

घर पर ही प्रसव की संभावना

जिला अस्पताल, नवलगढ़ के डॉ. महेंद्र सबलानिया ने बताया कि पोस्टमॉर्टम से प्रतीत होता है कि शव 1 से 3 दिन पुराना है. उन्होंने बताया कि बच्ची के गले में रस्सी मिली है जिससे शक है कि उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि नवजात के साथ नाल भी जुड़ी हुई पाई गई, जिससे ऐसा लगता है कि प्रसव घर पर ही हुआ है और इसके बाद उसकी हत्या कर शव को कचरे में फेंक दिया गया.

ये भी पढ़ें-: Rajasthan: प्रेम प्रसंग के मामले में दो पक्षों के बीच बवाल, एक ने फूंकी दूसरे की बाइक; पुलिस से भी की धक्का मुक्की

Advertisement
Topics mentioned in this article