Accident In Rajasthan: ट्राले से भिड़ी मंदिर जा रहे परिवार की अनियंत्रित कार, चालक की मौत, पति-पत्नी-बेटी गंभीर घायल 

Accident In Hanumangarh: हादसे के बाद ट्रॉला चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मृतक के शव को पल्लू के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Hanumangarh: शुक्रवार देर रात राजस्थान के हनुमानगढ़ में पल्लू थाना क्षेत्र में भारतमाला राजमार्ग पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. यह हादसा धीरदेसर की रोही के पास हुआ, जब एक मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा परिवार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. उनकी कार अनियंत्रित होकर एक ट्रॉले से पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

दुर्घटना में कार चालक मानक (40) जो नागौर का रहने वाला था, की मौके पर ही मौत हो गई. कार में सवार नोखा निवासी राकेश (32), उनकी पत्नी शर्मिला (32) और पांच वर्षीय बेटी यशस्वी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत हनुमानगढ़ जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

ट्रॉला चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया

हादसे के बाद ट्रॉला चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मृतक के शव को पल्लू के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है. पल्लू और पीलीबंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर सड़क पर यातायात बहाल कराया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए.

हादसा रात करीब 12 बजे हुआ

पल्लू थानाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि हादसा रात करीब 12 बजे हुआ. परिवार नोखा (बीकानेर) से सीतो (पंजाब) के मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा था. प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि कार चालक को तेज रफ्तार या नींद की झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई. पुलिस ने फरार ट्रॉला चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - बजरी माफियाओं का आतंक, पुलिसकर्मियों पर डंपर चढ़ाने की कोशिश; जान से मारने की दी धमकी