धौलपुर में झूलते बिजली तारों से टकराई बारात की स्लीपर बस जलकर राख, इलाके में हड़कंप 

आग लगते ही बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत राजाखेड़ा पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dholpur News: धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के समोना गांव में शनिवार शाम बारात लेने जा रही एक निजी स्लीपर बस बिजली के झूलते तारों की चपेट में आ गई. तारों से स्पार्किंग होते ही बस में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गई. हादसे के समय बस के पास से गुजर रही एक महिला चरवाहा आग की लपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. उसकी 5-6 बकरियां भी जिंदा जल गईं. घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया गया है.

फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

आग लगते ही बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत राजाखेड़ा पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची राजाखेड़ा थानाधिकारी गंभीर सिंह के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

थानाधिकारी गंभीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसा झूलते बिजली तारों से बस के टकराने के कारण हुआ है. बस में सवार कोई यात्री नहीं था, इसलिए बड़ी घटना टल गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा चालक-परिचालक की तलाश की जा रही है.

बारात भरने जा रही थी बस

हादसे में गनीमत की बात यह रही कि बस में करंट फैलने समय चालक और परिचालक मौजूद था. दोनों ने खुद कर जान बचा ली. बस बारातियों को लेने जा रही थी. बस में करंट दौड़ते समय सकरा रास्ता होने की वजह से बकरियां निकल रही थी. इसी वजह से बकरियां करंट में की चपेट में आ गई और महिला करंट से झुलस गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान के भीलवाड़ा में दर्दनाक हादसा, कोठारी नदी में मिट्टी में दबने से 2 मज़दूर की मौत

Topics mentioned in this article