Bhilwara News: भीलवाड़ा की कोठारी नदी में शुक्रवार को मिट्टी की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो मजदूरों की मिट्टी ढहने से दबकर मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बालाजी का खेड़ा गांव में शोक की लहर दौड़ गई. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू की मदद से दोनों युवकों को बाहर निकाला.
पुलिस ने दोनों मजदूरों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान बालाजी का खेड़ा गांव के रहने वाले पूरन बागरिया और दीपू उर्फ सज्जन सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रेत का टीला अचानक ढह गया, जिसके नीचे दोनों युवक दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
उचित मुआवजा देने की मांग
हादसे की खबर जैसे ही गांव तक पहुंची, बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर जमा हो गए. ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध जताते हुए मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई. कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था नहीं थी.
पुलिस मामले की जांच कर रही है
स्थिति को देखते हुए सदर थाना पुलिस पोस्टमार्टम रूम पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास किया. थाना प्रभारी कैलाशचंद्र बिश्नोई ने बताया कि हादसा अचानक टीला ढह जाने से हुआ और पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील भी की. उधर मृतक पूरन बागरिया की मां प्रेमदेवी का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री का ऐलान: स्कूलों में अब 'पारंपरिक पोशाक' पहनेंगे बच्चे, धर्मांतरण के अड्डों पर चलेगा बुलडोजर