बाइक सवार युवक को बस ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत, पुलिस ने जब्त की बस

रोडवेज बस की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई है. यह हादसा धरियावद रोड पर हनुमान घाटी के नजदीक हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
रोडवेज बस जिसकी टक्कर से बाइक चालक की मौत हुई.
प्रतापगढ़:

Rajasthan Road Accident: प्रतापगढ़ जिले के धरियावद मार्ग के देवगढ़ घाटे पर बाइक सवार एक युवक को तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मारकर दी है. बस इतनी तेज गति से आ रही थी कि बस की चपेट में आते ही युवक की मौके पर मौत हो गई.

आसपास बड़ी संख्या में एकत्रित हुए लोगों ने उस लहू लुहान हालत में सड़क पर पड़े युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया।. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक के शव को पुलिस की मौजूदगी में जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

उदयपुर-इंदौर रोडवेज बस की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई है. युवक अगर हेलमेट पहने होता तो उसकी जान नहीं जाती. 

देवगढ़ थाना क्षेत्र के घाटे पर उदयपुर-इंदौर रोडवेज बस जो कि धरियावद मार्ग की तरफ से आ रही थी इसमें संजू (21) पुत्र गौतम मीणा निवासी मगरी दोपहर को प्रतापगढ़ के लिए किसी काम से निकला था. तभी देवगढ़ घाटे के नजदीक रोडवेज बस अनियंत्रित होते हुए युवक को अपनी चपेट में ले लिया.

दरअसल बाइक चालक गलत दिशा में बाइक चला रहा था. देवगढ़ थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर रोडवेज बस को किया जब्त कर लिया है.

जिसके चलते युवक लहू- लूहान होकर सड़क पर गिर गया. वहीं आसपास बड़ी संख्या में राहगीर एकत्रित होकर युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मृतक के परिजनों का पता कर सूचना दे दी है. अभी देर शाम होने के चलते युवक का पोस्टमार्टम अगले दिन यानि शुक्रवार को किया जायेगा.

Advertisement

इसे भी पढ़े: धौलपुर में हाई टेंशन तार टूटने से किसान की दर्दनाक मौत, खेत पर काम करते समय हुआ हादसा