मालपुरा में होटल में मिली युवती की लाश और घायल युवक, प्रेम प्रसंग का मामला होने की आशंका

पुलिस ने मृत युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल, मालपुरा की मोर्चरी में रखवाया है. सूचना मिलने पर डिग्गी क्षेत्र से युवती के परिजन भी अस्पताल पहुँच गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मालपुरा में अस्पताल के बाहर जमा भीड़

Tonk News: टोंक जिले के मालपुरा में एक होटल के किराये के कमरे में ठहरे युवक और युवती में से युवती की लाश मिलने और युवक के घायल अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुँचाकर मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा नजर आ रहा है.

बुधवार को दूदू रोड स्थित एक निजी होटल में डिग्गी क्षेत्र के युवक और युवती सुबह आकर ठहरे थे. दोनों ने अपनी–अपनी आईडी देकर कमरा लिया था. दोपहर बाद कमरे से झगड़े की आवाज सुनाई देने पर होटल मालिक ने पुलिस को सूचना दी.

कमरे में पुलिस को युवती मृत अवस्था में मिली

सूचना पर डीएसपी आशीष प्रजापत और मालपुरा थाना प्रभारी चेनाराम बेड़ा टीम के साथ मौके पर पहुंचे. कमरे में पुलिस को युवती मृत अवस्था में मिली, वहीं युवक गंभीर रूप से घायल था. युवक द्वारा युवती की मौत के बाद आत्महत्या का प्रयास करने की आशंका भी जताई जा रही है.

मालपुरा की मोर्चरी में रखवाया शव

पुलिस ने मृत युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल, मालपुरा की मोर्चरी में रखवाया है. सूचना मिलने पर डिग्गी क्षेत्र से युवती के परिजन भी अस्पताल पहुँच गए. वहीं गंभीर घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'मेरा नाम याद रखना..' 2 साल पहले दी थी धमकी, अब DSP के तबादले के लिए बालकनाथ ने CM को लिखी चिट्ठी

Topics mentioned in this article