विज्ञापन

'मेरा नाम याद रखना..' 2 साल पहले दी थी धमकी, अब DSP के तबादले के लिए बालकनाथ ने CM को लिखी चिट्ठी 

यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब बहरोड़ में चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने पर बालकनाथ ने डीएसपी आनंद राव के खिलाफ बेहद तीखा रुख अपनाया था. वायरल वीडियो में वे डीएसपी आनंद राव पर भड़कते हुए दिखाई दिए थे.

'मेरा नाम याद रखना..' 2 साल पहले दी थी धमकी, अब DSP के तबादले के लिए बालकनाथ ने CM को लिखी चिट्ठी 

Mahant Balaknath News: RPS आनंद राव को खाटू श्याम जी में डीएसपी नहीं लगाए जाने और उनकी चार्जशीट में हुए बदलाव को लेकर भाजपा विधायक महंत बालकनाथ योगी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है. यह मामला इसलिए चर्चा में है क्योंकि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान बालकनाथ और आनंद राव के बीच बहरोड़ में जबरदस्त विवाद हुआ था.

बालकनाथ योगी ने पत्र में क्या लिखा 

भाजपा विधायक बालकनाथ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेजे पत्र में कहा कि डीजीपी कार्यालय के आदेश के अनुसार आनंद राव को सहायक कमांडेंट, 5वीं बटालियन RAC से खाटू श्याम जी में वृत्ताधिकारी नियुक्त किया गया है. उन्होंने लिखा कि अपने अलवर सांसद कार्यकाल के दौरान आनंद राव बहरोड़ में डीएसपी थे और वहां के लोगों के अनुसार उनकी कार्यशैली भ्रष्ट और पार्टी विरोधी थी.

उन्होंने यह भी दावा किया कि उसी समय उनके खिलाफ 16 CC की चार्जशीट प्रस्तावित की गई थी, जिसे हाल ही में 17 CC में बदला गया है. बालकनाथ ने इस बदलाव को भी जांच का विषय बताया और मांग की कि राव को किसी भी जगह पर सीओ पद पर नियुक्त न किया जाए. साथ ही 17 CC वाली चार्जशीट को वापस 16 CC में बदलकर उसी आधार पर जांच कराने का आग्रह किया.

क्या था पूरा विवाद? 

यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब बहरोड़ में चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने पर बालकनाथ ने डीएसपी आनंद राव के खिलाफ बेहद तीखा रुख अपनाया था. वायरल वीडियो में वे डीएसपी आनंद राव पर भड़कते हुए दिखाई दिए थे. उन्होंने कहा था “मेरा नाम याद रखना… तीन लोग मेरी लिस्ट में हैं. एक यहां का विधायक, दूसरा पुराना SHO और अब आप भी हो गए. आठ महीने की सरकार है, याद रखूंगा.”  बालकनाथ ने डीएसपी को “वर्दी वाला गुंडा” तक कह दिया था और कहा था कि “सबसे बड़ा गुंडा पुलिस वालों की वर्दी में तू है.” वीडियो वायरल होने के बाद मामला काफी गरमाया और सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई. स्थिति बिगड़ती देख भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और बातचीत कर मामला शांत कराया था.

उस समय पुलिस ने क्या कहा था?

पुलिस के अनुसार हिस्ट्रीशीटर लादेन (विक्रम) पर फायरिंग हुई थी. पुलिस उसे मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले गई थी. फायरिंग में लादेन बच गया, लेकिन वहां इलाज कराने आईं इमरती देवी और भूतेरी देवी को गोली लगी. फायरिंग की जांच के सिलसिले में पुलिस ने अगले दिन सुबह 8 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता एडवोकेट राजाराम यादव, भाजपा कार्यकर्ता एडवोकेट हितेंद्र यादव, नूतन सैनी,निशांत यादव को हिरासत में लिया. पुलिस का मानना ने इनका संबंध अस्पताल में हुई फायरिंग घटना से हो सकना माना था. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close