ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. एसीबी को शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई कर रही है. ऐसे में भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों को रंगे हाथ पकड़ा जा रहा है. हाल में चित्तौड़गढ़ में एसीबी लगातार कार्रवाई करते दिख रही है. वहीं गुरुवार (27 मार्च) को भरतपुर में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां एसीबी ने STC कॉलेज के सचिव और डीपीएम को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि एसटीसी कॉलेज के सचिव संतोष कुमार और डीपीएम मोहित कुमार को कॉलेज में 15000 रुपये रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर किया गया है.
स्कॉलरशिप दलाने के लिए 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी
एसीबी के महानिदेश पुलिस डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी भरतपुर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी की उपस्थिति कम दिखाकर उक्त उपस्थिति को पूर्ण करने व स्कॉलरशिप दिलाने के एवज में 25,500 रूपये रिश्वत की मांग रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा है. जिस पर एसीबी रेंज भरतपुर के उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में एसीबी चौकी भरतपुर के अमित सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गुरुवार को ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी सचिव संतोष कुमार और डीपीएम मोहित कुमार को एसटीसी कॉलेज में 15,000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडा गया है.
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा. वहीं अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों की संलिप्तता की भी जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: पहले हाथापाई फिर हड़ताल, अब अजमेर के JLN अस्पताल में डॉक्टरों पर FIR कराने पर अड़ा नर्सिंग स्टॉफ
यह वीडियो भी देखेंः