
Ajmer News: अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में आज नर्सिंग स्टाफ और रेजिडेंट डॉक्टर के बीच विवाद हो गया, जो बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गया. कहा जा रहा है कि विवाद तब शुरू हुआ जब डॉक्टर चंद्रप्रकाश ने नर्सिंग स्टाफ को संक्रमण से बचाव के लिए सिर पर टोपी और मुंह पर मास्क लगाने को कहा लेकिन नर्सिंग स्टाफ इस पर भड़क गया और दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते मामला गंभीर हो गया और नर्सिंग स्टाफ और रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी.
किस बात को लेकर हुआ विवाद ?
नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि डॉक्टर चंद्रप्रकाश ऑफ-ड्यूटी होने के बावजूद देर रात नर्सिंग स्टाफ इंचार्ज रजना को फोन कर स्टाफ की जानकारी ले रहे थे, जबकि उस समय महिला नर्सिंग स्टाफ ड्यूटी पर था. इसे लेकर महिला नर्सिंग स्टाफ ने विरोध दर्ज कराया, जिससे डॉक्टर नाराज हो गए. आज जब डॉक्टर ने स्टाफ को मास्क और टोपी पहनने को कहा तो मामला तूल पकड़ गया और झगड़ा हो गया.
नर्सिंग स्टाफ ने नुकीली चीज से हमला किया- डॉक्टर
डॉक्टर चंद्रप्रकाश का कहना है कि नवजात शिशु इकाई में संक्रमण से बचाव के लिए उन्होंने नर्सिंग स्टाफ को मास्क और टोपी पहनने को कहा था, लेकिन नर्सिंग स्टाफ उग्र हो गया और उन पर नुकीली चीज से हमला कर दिया. यह पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रहा है.
नर्सिंग स्टाफ का 6 बजे तक का अल्टीमेटम
नर्सिंग स्टाफ और रेजिडेंट डॉक्टर दोनों ही काम का बहिष्कार कर चुके हैं, जिससे अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था बाधित हो गई है. हालांकि, बाद में दोनों पक्षों के बीच सहमति बनने के बाद हड़ताल को शाम 6 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि यदि शाम 6 बजे तक मामला दर्ज नहीं हुआ, तो वे फिर से हड़ताल पर जाएंगे. प्रशासन मामले को शांत करने और हड़ताल खत्म कराने की कोशिशों में जुटा हुआ है.
यह भी पढ़ें - उदयपुर में बड़ा हादसा, सलूंबर हाईवे पर नदी में गिरी बस, कई लोगों के घायल होने की ख़बर