ACB Action: अजमेर में ACB का बड़ा ट्रैप, हेड कांस्टेबल को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार 

एसीबी के एडिशनल एसपी भागचंद मीणा ने बताया कि रिश्वतखोर हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार करने के बाद BNS के नए एक्ट के तहत कार्रवाई का पूरा मौके पर वीडियो बनाया गया और रिश्वतखोर हेड कांस्टेबल के निवास स्थान और बैंक अकाउंट की जांच शुरू कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी हेड कांस्टेबल

ACB Action In Ajmer: अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सीमेंट गोदाम के ऑटो चलाने वाले कर्मचारियों की शिकायत पर आदर्श नगर थाने के हेड कांस्टेबल सुरेश चंद मेघवाल को 10 हजार रुपये की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया.  

ढाई लाख के मामले को सुलझाने के एवज मांगी रिश्वत 

एसीबी के एडिशनल एसपी भागचंद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी कर्मचारी और उसके ठेकेदार के बीच 2 लाख 60 हजार रुपए के लेन देन का विवाद चल रहा है. ठेकेदार कर्मचारी से 2 लाख साठ हजार रुपए मांगता है और रुपए नहीं देने पर ठेकेदार ने परिवादी कर्मचारियों के टेंपो अपने गोदाम पर खड़े कर लिए. इस मामले मे कर्मचारियों ने अपने ठेकेदार के खिलाफ आदर्श नगर थाने में एक लिखित शिकायत दी.

Advertisement

ACB ने पकड़ने के लिए बिछाया जाल 

हेड कांस्टेबल सुरेश चंद मेघवाल ने परिवादी को फायदा पहुंचाने के लिए 10 हजार रुपय रिश्वत की डिमांड कर डाली. जिस पर कर्मचारियों ने एसीबी कार्यालय पहुंचकर आदर्श नगर थाने के हेड कांस्टेबल सुरेश चंद मेघवाल के खिलाफ शिकायत दी . शिकायत का सत्यापन होने के बाद आज एसीबी के एडिशनल एसपी भागचंद मीणा ने ट्रेप आदर्श नगर थाने में बिछाया और जैसे ही परिवादी ने हेड कांस्टेबल को थाने के पीछे 10 हजार रुपये दिए. तुरंत एसीबी ने रंगे हाथों हेड कांस्टेबल को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

एसीबी के एडिशनल एसपी भागचंद मीणा ने बताया कि रिश्वतखोर हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार करने के बाद BNS के नए एक्ट के तहत कार्रवाई का पूरा मौके पर वीडियो बनाया गया और रिश्वतखोर हेड कांस्टेबल के निवास स्थान और बैंक अकाउंट की जांच शुरू कर दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें - Rajasthan: ग्राम विकास अधिकारी ने किया 80 लाख रुपये का भ्रष्टाचार, पंचायत के पैसे कर दिए पत्नी के खाते में ट्रांसफर