ACB Action: जयपुर में चीफ ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर हुआ गिरफ्तार, बच्चों के रिकॉर्ड के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

जयपुर की एसीबी टीम को शिक्षा अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी. जिसके बाद एसीबी ने इसका सत्यापन कर ट्रैप कार्रवाई करते हुए 4000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chief Block Education Officer

ACB Action in Jaipur: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो लगातार अपनी कार्रवाई भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कर रहा है. ताजा मामला जयपुर का है जहां एक भ्रष्ट मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (Chief Block Education Officer) को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. जयपुर की एसीबी टीम को शिक्षा अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी. जिसके बाद एसीबी ने इसका सत्यापन कर ट्रैप कार्रवाई करते हुए 4000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी जयपुर नगर द्वितीय द्वारा बुधवार (14 मई) को कार्रवाई करते हुए आरोपी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र कुमार जो सांगानेर ग्रामीण जयपुर में कार्यरत था 4000 रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

Advertisement

15000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी जयपुर नगर द्वितीय को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी के स्कूल के बच्चों का रिकॉर्ड अपलोड करने हेतु यूडाईस कोड आवेदन पत्र को संशोधित कर जारी करने की एवज में परिवादी से 15000 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा था. वहीं दबाव बनाकर परिवादी से 10,000 रुपये पूर्व में और 1000 रुपये सत्यापन के दौरान प्राप्त कर लिये थे.

Advertisement

जिस पर एसीबी जयपुर रेंज द्वितीय उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर नगर द्वितीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश किलानिया के नेतृत्व में बुधवार को छोटीलाल पुलिस निरीक्षक एवं अन्य ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरेन्द्र कुमार कार्यवाही मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सांगानेर ग्रामीण, जयपुर को 4000 रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपियों से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः भरतपुर में नगर पालिका के रोजगार सहायक की चप्पल से पिटाई, युवती को भेजे थे अश्लील VIDEO-मैसेज