ACB Action: विकास अधिकारी ने की 35000 रिश्वत की डील, पंचायत समिति का अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

बूंदी जिले में पंचायत समिति के एक प्रगति प्रसार अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. वहीं उसके साथ विकास अधिकारी भी मिले हुए थे और वह कार्रवाई देख फराार हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो

ACB Action: राजस्थान में लगातार अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तारी हो रही है. इसके बावजूद अधिकारी और कर्मचारी रिश्वतखोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने राजस्थान के बूंदी जिले में मंगलवार (27 जनवरी) को बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने पंचायत समिति के ऐसे अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जो विकास अधिकारी के साथ मिलकर 35000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था.

बताया जा रहा है कि राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को बूंदी जिले में पंचायत समिति के एक प्रगति प्रसार अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पंचायत समिति हिंडोली के प्रगति प्रसार अधिकारी देवराज मीणा को गिरफ्तार किया गया है.

20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

ब्यूरो के बयान के अनुसार, परिवादी ने एसीबी की टीम को शिकायत दी थी कि आरोपी देवराज मीणा और विकास अधिकारी पीयूष कुमार जैन द्वारा ग्राम पंचायत के निरीक्षण की एवज में 35,000 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है. ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी देवराज मीणा को विकास अधिकारी पीयूष कुमार जैन के नाम पर 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

बयान के अनुसार, आरोपी विकास अधिकारी पीयूष कुमार जैन को एसीबी टीम की इस कार्रवाई की भनक लग गई और वह अपने कार्यालय से कथित तौर पर फरार हो गये. अब अधिकारियों पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं. जबकि विकास अधिकारी को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगाई गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: फर्जी डिग्री, डमी कैंडिडेट से बने PTI टीचर, 2 यूनिवर्सिटी के खिलाफ SOG का एक्शन

Topics mentioned in this article