ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधकर ब्यूरो (ACB) लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ नकेल कस रही है. लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोरी का काम जारी है. लगातार लोगों कि शिकायतों पर एसीबी कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला जोधपुर जिले हैं. जहां डिस्कॉम के कमर्शियल असिस्टेंट को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उसके साथ एक दलाल भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि कमर्शियल असिस्टेंट और दलाल को 3500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.
एसीबी जोधपुर इकाई द्वारा मंगलवार (7 अक्टूबर) को कार्रवाई करते हुए जितेन्द्र सिंह वाणिज्यिक सहायक और प्राईवेट व्यक्ति फूलसिंह प्राईवट वाहन चालक जोधपुर डिस्कॉम को 3500 रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
सोलर प्लांट के लिए मांगी जा रही थी रिश्वत
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो मुख्यालय के हेल्पलाईन टोल फ्री नम्बर 1064 पर सूचना दी कि परिवादी से आरोपी द्वारा उसके जायज कार्य को करने के लिये 3500 रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं. ब्यूरो मुख्यालय द्वारा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों की स्पेशल युनिट को कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये. परिवादी ने एसीबी की टीम को शिकायत दी कि उसके सोलर प्लांट की फर्म हैं, जिसके द्वारा तीन उपभोक्ताओं के सोलर प्लांट लगाने के लिए सहायक अभियंता ए-7 जोधपुर डिस्कॉम जोधपुर के कार्यालय में दो-तीन माह से तीन फाईलें लगा रखी है.
जांच के दायरे में अन्य कर्मचारी भी
उक्त फाईलों में सर्विस कनेक्शन आदेश (एससीओ) करवाकर सोलर विधुत कनेक्शन करने की एवज में जोधपुर डिस्कॉम जोधपुर में ठेके पर संचालित प्राईवेट वाहन के चालक फूलसिंह व जितेन्द्र सिंह वाणिज्यिक सहायक द्वारा स्वयं के लिये एवं सहायक अभियन्ता चेतन शर्मा, कनिष्ठ अभियन्ता कपिल बामील, लाईनमैन के लिये 3500 रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहे हैं. जिसमें सहायक अभियंता, कनिष्ट अभियंता एवं लाइनमैन की भूमिका की भी जांच की जाएगी.
शिकायत का एसीबी टीम के द्वारा सत्यापन कराया गया. वहीं टीम ने सत्यापन के बाद कमर्शियल असिस्टेंट को रंगे हाथ पकड़ने के लिए ट्रैप किया गया. जिसमें कमर्शियल असिस्टेंट और दलाल फूल सिंह 3500 रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुए. अब एसीबी आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं आरोपियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा सकती है.
यह भी पढ़ेंः त्योहार में मिलावट से हो जाएं सावधान! राजस्थान में 76000 किलो मिलावटी खाद्य जब्त... 59000 किलो किये गए नष्ट