ACB Action: महिला पटवारी ने की थी 20000 रुपये रिश्वत की डील, 5000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

महिला पटवारी ने जमीन संबंधी मामले में 20000 रुपये रिश्वत की डील की थी. जबकि 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ACB Action: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान में लगातार कार्रवाई कर रही है. एसीबी की टीम हर विभाग में अपनी पैनी नजर बनाए हुए है और शिकायत मिलते ही एक्शन ले रही है. ताजा मामला हनुमानगढ़ से हैं जहां एक महिला पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. हनुमानगढ़ में श्रीगंगानगर एसीबी की टीम कार्रवाई की है. महिला पटवारी ने जमीन संबंधी मामले में 20000 रुपये रिश्वत की डील की थी. जबकि 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार की गई.

एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी श्रीगंगानगर इकाई द्वारा बुधवार (17 दिसंबर) को कार्रवाई करते हुए राजस्व पटवारी पटवार हल्का लोंगवाला, तहसील पीलीबंगा जिला हनुमानगढ को परिवादी से उसकी माता के नाम चक 3 एलजीडब्लू तथा चक 1 पीबीएन की भूमि के इंतकाल दर्ज करने की एवज में 5000 रुपये बतौर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

15000 रुपये रिश्वत के लिए परेशान कर रही थी पटवारी

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एसीबी चौकी श्रीगंगानगर को परिवादी  की एक शिकायत मिली कि उसकी माता जी के नाम चक 3 एलजीडब्ल्यू तथा चक 1 पीबीएन की जरिये वैयनामा क्रय की गई भूमि का इंतकाल दर्ज करने की एवज में आरोपिया ममता ने 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की तथा परिवादी से 5000 रुपये रिश्वत के पूर्व में ले लिये, अब शेष 15,000 रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान कर रही है.

शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने इसका सत्यापन करवाया. वहीं सत्यापन के बाद महिला पटवारी ममता को पकड़ने के लिए ट्रैप कार्रवाई की. जिसमें 5000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

आरोपिया से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा.

यह भी पढ़ेंः ACB Aciton: जल जीवन मिशन में चल रहा था खेल, 5 लोगों को किया गया गिरफ्तार