विज्ञापन

ACB Aciton: जल जीवन मिशन में चल रहा था खेल, 5 लोगों को किया गया गिरफ्तार

राजस्थान में जल जीवन मिशन में कथित गड़बड़ी के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें  ठेकेदार, फर्म मालिक, मैनेजर और PHED का तत्कालीन लेखाधिकारी शामिल हैं.

ACB Aciton: जल जीवन मिशन में चल रहा था खेल, 5 लोगों को किया गया गिरफ्तार

ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) लगातार भ्रष्टाचार पर नकेल कसने को लेकर काम कर रही है और गिरफ्तारियां कर रही है. एसीबी ने अब जल जीवन मिशन में चल रहे खेल को लेकर एक्शन लिया है. एसीबी के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जल जीवन मिशन में कथित गड़बड़ी के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें  ठेकेदार, फर्म मालिक, मैनेजर और PHED का तत्कालीन लेखाधिकारी शामिल हैं. अकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

एसीबी के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी की एसआईटी ने आरोपी गणपति ट्यूबवेल के प्रोपराइटर महेश कुमार मित्तल, हेमन्त मित्तल उर्फ गोलू, श्याम ट्यूबवेल के उमेश कुमार शर्मा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के तत्कालीन लेखाधिकारी गोपाल कुमावत और श्याम ट्यूबवेल के प्रोपराइटर (मालिक) पीयूष जैन को बुधवार (17 दिसंबर) गिरफ्तार किया गया.

गोविन्द गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में दर्ज मुकदमे के अनुसार फर्म श्याम ट्यूबवेल, इसके प्रोपराइटर पदम चन्द जैन व गणपति ट्यूबवेल तथा इसके प्रोपराइटर महेश कुमार मित्तल ने पीएचईडी के अधिशाषी अभियंता माया लाल सैनी (खण्ड बहरोड), सहायक अभियंता राकेश चौहान (उपखण्ड नीमराना) व कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार (उपखण्ड नीमराना) से मिलीभगत कर जल जीवन मिशन परियोजना में निविदा प्राप्त की थी.

राजकोष से करोड़ों रुपये प्राप्त किये

ऐसा आरोप है कि इन्होंने काम में अनियमितता व घटिया कार्य कर मनमानी तरीके से 'मेजरमेंट बुक' भरकर राजकोष से करोड़ों रुपये प्राप्त किये. इन सभी लोगों की आपसी बातचीत एसीबी द्वारा रिकॉर्ड की गई है जिसमें इनकी मिलीभगत होने के साक्ष्य मिले है. आरोपियों की बातचीत से इनके द्वारा राजकोष से अनियमितता कर धनराशि प्राप्त करने और विभागीय अधिकारियों को रिश्वत देकर अनुचित निजी लाभ कमाने का पता चला है.

टीम ने इस मामले में फरार चल रहे पांच आरोपियों को आज जयपुर के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ कर मामले की विस्तृत जांच जारी है.

यह भी पढ़ेंः दौसा: पारिवारिक झगड़े में पुलिसकर्मी को जड़ दिए चांटे, शांति भंग और राजकीय कार्य में केस दर्ज; दो गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close