भरतपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, कलेक्ट्रेट में सहायक अधिकारी को 7 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा

ACB Action: मंगलवार को राजस्थान के तीन जिलों में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छापेमारी करते हुए तीन सरकारी कर्मचारियों को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ACB Action in Bharatpur: भरतपुर कलेक्ट्रेट में एसीबी द्वारा गिरफ्तार सरकारी कर्मचारी.

ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार पर लगातार कार्रवाई जारी है. एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम अलग-अलग जिलों में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रदेश के तीन अलग-अलग जिलों से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम की कार्रवाई की खबर सामने आई. पहली कार्रवाई कोटा में हुई, जहां कोटा विकास प्राधिकरण (ACB  Action in Kota) के तहसीलदार शाखा में कार्यरत पटवारी रॉकी अरोड़ा को एसीबी ने तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. दूसरी कार्रवाई की खबर भरतपुर से सामने आई. जहां एसीबी ने कलेक्ट्रेट में छापेमारी करते हुए अनुजा निगम में सांख्यिकी सहायक अधिकारी नीरज को 7000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. 

विकलांग को सब्सिडी दिलाने के लिए मांगे थे 25 हजार रुपए

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को भरतपुर ACB ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित अनुजा निगम में सांख्यिकी सहायक अधिकारी को सात हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अनुजा निगम में सांख्यिकी सहायक अधिकारी नीरज ने विकलांग व्यक्ति को 50 हजार को सब्सिडी दिलवाने के एवज में परिवादी से 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.

Advertisement

भरतपुर कलेक्ट्रेट में एसीबी की कार्रवाई

जिसकी शिकायत परिवादी ने भरतपुर एसीबी की. मंगलवार को परिवादी अधिकारी को सात हजार रुपए देने के लिए जैसे ही पहुंचा उसी वक्त एसीबी एडिशनल एसपी अमित चौधरी के नेतृत्व में टीम ने कार्यवाही करते हुए अधिकारी को धर दबोचा. जैसे ही अधिकारी ने एसीबी टीम को देखा तो उसने रिश्वत राशि को नीचे गिरा दिया. एसीबी टीम ने रुपयों को उठाया साथ ही अधिकारी के हाथ धुलवाए तो हाथ से रंग निकलने लगे.

Advertisement

अजमेर में मीटर रीडर को घूस लेते पकड़ा

मंगलवार को एसीबी की तीसरी कार्रवाई की खबर अजमेर (ACB Action in Ajmer) से सामने आई. जहां कृषि भूमि पर पोल्ट्री फार्म के लिए विद्युत कनेक्शन की फाइल पास करवाने की ऐवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे एवीवीएनएल के मीटर रीडर ग्रेड सेकंड नंदलाल चौधरी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथो रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया है. 

यह भी पढे़ं - कोटा विकास प्राधिकरण में घूसखोरी का पहला मामला, ACB ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Advertisement