ACB Action: भरतपुर में लगातार दूसरे दिन ACB का एक्शन, डॉक्टर को घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

ACB Action in Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार को लगातार दूसरे दिन एंटी करप्शन ब्यूरो ने कार्रवाई की. बुधवार को एसीबी की टीम ने भरतपुर के एक सरकारी डॉक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ACB Action in Bharatpur: भरतपुर में एसीबी द्वारा गिरफ्तार किया गया डॉक्टर.

Bharatpur ACB Action:  राजस्थान में करप्शन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को जहां-जहां से घूसखोरी की शिकायत मिलती है, वहां-वहां पहुंचकर एसीबी की टीम रिश्वतखोरों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में भरतपुर जिले में बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक रिश्वतखोर सरकारी डॉक्टर को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. भरतपुर में यह एसीबी की लगातार दूसरे दिन में दूसरी कार्रवाई है. इससे पहले मंगलवार को एसीबी ने भरतपुर कलेक्ट्रेट में छापेमारी करते हुए एक अनुजा निगम में तैनात सांख्यिकी सहायक अधिकारी नीरज को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. 

भैंसों के चारा के लिए लोन देने के बदले मांगे थे घूस

बुधवार को भरतपुर एसीबी टीम ने एक वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी को ₹1000 की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ने परिवादी से भैंसों के चारा पानी के लिए आवेदित लोन फॉर्म को सत्यापित करने की एवज में रिश्वत राशि मांगी थी. सत्यापन के दौरान आरोपी ने परिवादी से 1हजार रुपए भी बसूले थे.

Advertisement

पशु चिकित्सालय रूपवास में तैनात डॉक्टर घूसखोरी में गिरफ्तार

एसीबी के एडिशनल एसपी अमित सिंह चौधरी ने बताया कि पशु चिकित्सालय प्रथम श्रेणी रूपवास पर कार्यरत वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौरभ कुमार गुप्ता को 1 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि चार भैंसों के चारा पानी के लिए आवेदित लोन फॉर्म को सत्यापित करने की एवज में आरोप डॉक्टर सौरभ कुमार गुप्ता द्वारा परिवादी से प्रति पशु 500 रुपए के हिसाब से 2 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा था.

Advertisement

आरोपी डॉक्टर से पूछताछ कर रही एसीबी की टीम

जब परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी से की तो मेरे नेतृत्व में इस इसका सत्यापन किया गया.बुधवार को वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.सौरभ कुमार गुप्ता को परिवादी से 1 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ धर दबोचा. उल्लेखनीय है कि आरोपी द्वारा सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 1 हजार रुपए वसूल लिए थे. अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें - भरतपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, कलेक्ट्रेट में सहायक अधिकारी को 7 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा

Advertisement