भीलवाड़ा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 5 लाख रुपये के रिश्वत केस में ASI गिरफ्तार; कांस्टेबल फरार

भीलवाड़ा एसीबी की विशेष शाखा ने गुलाबपुरा थाने में तैनात एएसआई को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया. रिश्वत की खबर पुलिस महकमे में आग की तरह फैली और हड़कंप मच गया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रिश्वत मामले में ASI गिरफ्तार

ACB Action in Bhilwara: राजस्थान में भ्रष्टाचार व घूसखोरी के खिलाफ एसीबी का एक्शन लगातार जारी है. रविवार को रिश्वत के मामले में एक एएसआई को गिरफ्तार किया है. इस बार एसीबी ने रिश्वत के 5 लाख रुपये में से एक लाख रुपये वापस देते हुए गुलाबपुरा थाने के एएसआई को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. वहीं, एक कांस्टेबल फरार हो गया है. रिश्वत के मामले में एएसआई की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. 

1 लाख रुपये देते ASI गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, भीलवाड़ा एसीबी की विशेष शाखा ने गुलाबपुरा थाने में तैनात एएसआई को रिश्वत के पैसे वापस देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. गुलाबपुरा थाने की 29 मिल चौकी के प्रभारी नेतराम को रिश्वत लेने के बाद वापस 1 लाख रिश्वत राशि लौटाने के आरोप में गिरफ्तार कर एसीबी की टीम भीलवाड़ा के लिए रवाना हुई. 

Advertisement

एडिशनल एसपी बृजराज सिंह चारण ने बताया कि भीलवाड़ा अजमेर राजमार्ग पर गुलाब का कस्बे की 29 मिल चौकी के प्रभारी नेतराम चौधरी ने एक युवक को संदिग्ध नकदी के साथ पकड़ा था. परिवादी का बेटा यह नगदी राशि कहीं लेनदेन की लेकर आ रहा था. गाड़ी में मिली नकद राशि को आरोपी एएसआई नेतराम ने अपने कब्जे में ले लिया. करीब 5 लाख रुपए रुपये की नकदी अपने पास रखने के बावजूद पीड़ित से और पैसे की मांग की थी. मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर परिवादी के बेटे से 1 लाख 40000 रुपए की मांग की जा रही थी.

Advertisement
परिवादी के बेटे ने आरोपी एएसआई की ओर से मांगी जा रही रिश्वत राशि के कॉल का वीडियो बना लिया. व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड होने की जानकारी आरोपी एएसआई को लगी तो उसने 1 लाख रुपये रिश्वत राशि वापस देने के लिए युवकों को बुलाया. इसकी शिकायत युवक के पिता ने एसीबी को कर दी. 

पुलिसकर्मियों ने धमकाने का किया प्रयास

बताया गया कि ट्रेप कार्रवाई से पहले परिवादी को पुलिस कर्मियों ने धमकाने का प्रयास किया. आरोपी पुलिसवाले ने कहा कि तेरे बेटे ने हमारा व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड कर लिया है. बेटे ने हमारी फोन की रिकार्डिंग कर ली है. उसे डिलीट करने पर ही हम आपको 3 लाख रुपये वापस कर देंगे. जिस पर एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरवीजन में एसीबी की भीलवाड़ा-प्रथम इकाई के एएसपी ब्रजराज सिंह चारण के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया.

Advertisement

एसीबी के एडिशनल एसपी बृजराज सिंह चरण के नेतृत्व में पूरा जाल बिछा कर रिवर्स ट्रेप करते हुए आरोपी को 1 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, एसीबी कार्रवाई के दौरान एएसआई का एक सहयोगी सिपाही रफीक खान फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी एसीबी को तलाश है. रिश्वत देते गिरफ्तार किए गए एएसआई से पूछताछ की जा रही है. 

यह भी पढ़ें- 

टोंक: ग्रामीणों का थाने पर पथराव, DSP की गाड़ी का शीशा टूटा, कई पुलिसवाले घायल

SI पेपर लीक मामला: 5 आरोपियों को 7 दिन की रिमांड पर भेजा, कल हुई थी गिरफ्तारी