विज्ञापन

ACB Action: बूंदी में ACB की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार रुपए घूस लेते बिजली विभाग के कर्मचारी और दलाल को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

ACB Action in Bundi: शनिवार को राजस्थान के कोटा एसीबी की टीम ने पड़ोसी जिले बूंदी में एक बड़ी कार्रवाई की. एसीबी की टीम ने विद्युत विभाग के तकनीशियन सहित दलाल को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

ACB Action: बूंदी में ACB की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार रुपए घूस लेते बिजली विभाग के कर्मचारी और दलाल को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
ACB Action in Bundi: घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ बिजली विभाग का कर्मी और दलाल.

ACB Action in Bundi: बूंदी जिले में कोटा एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के टेक्नीशियन सहित दलाल को गिरफ्तार किया है. दोनों को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि जिले के केशवरायपाटन निवासी किसान से कृषि कनेक्शन देने के नाम पर 40 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी. पहली किस्त के रूप में 15 हजार मांगे तो किसान ने एसीबी को शिकायत की, कोटा एसीबी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रैप की कार्रवाई का जाल बिछाया. दलाल ने जैसे ही पैसे लिए तो दलाल किया गिरफ्तार फिर मामले में फोन पर पैसे प्राप्त करने की जानकारी देने पर टेक्नीशियन पंकज को भी गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल कोटा एसीबी ने दोनों को केशोरायपाटन थाने में पकड़ा हुआ है. सोमवार को कोटा एसीबी कोर्ट भी में पेश किया जाएगा. 

कृषि भूमि पर विद्युत कनेक्शन देने के लिए मांगे थे 40 हजार रुपए

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत ने बताया कि कोटा ग्रामीण एसीबी इकाई पर बूंदी जिले के केशवरायपाटन निवासी परिवादी किसान ने शिकायत दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में बताया था की उसकी माताजी के नाम की कृषि भूमि पर विद्युत कनेक्शन है. जिसकी फाइल बूंदी जेवीवीएनएल ऑफिस में लगी हुई है. फाइल पास करवाने की एवज में आरोपी ठेकेदार हरिनारायण पांचाल (प्राईवेट व्यक्ति) द्वारा सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता आदि के नाम पर 40 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है. 

15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

पहली किस्त के रूप में 15 हजार की रिश्वत मांगी जा रही है. जिस पर एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस शिवराज मीणा के सुपरविजन में एसीबी की कोटा देहात इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया गया. शिकायत का सत्यापन की पुष्टि होने पर पुलिस निरीक्षक राजपाल सिंह द्वारा मय टीम ने ट्रेप करते हुए आरोपी ठेकेदार हरिनारायण पांचाल (प्राइवेट व्यक्ति) को परिवादी से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

मामले में संलिप्तता के आधार पर आरोपी पवन कुमार गौतम तकनीशियन-द्वितीय को भी गिरफ्तार किया गया है. एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपीगण से पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर जांच की जाएगी. 

दलाल ने रिश्वत लेते ही टेक्नीशियन को रुपए देने के लिए किया कॉल

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत ने बताया कि दलाल हरिनारायण पांचाल को जैसे ही 15 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा तो उसने बूंदी जेवीवीएनएल दफ्तर में कार्यरत टेक्नीशियन पवन कुमार गौतम का भी नाम लिया. रिश्वत लेने के बाद उसने टेक्नीशियन को कॉल भी लगा कर बात की थी. एसीबी ने भी इस मामले का सत्यापन किया. 

महीनों से चक्कर काट रहा था किसान

ट्रैप करने के साथ ही दलाल ने फिर से एसीबी के सामने टेक्नीशियन को फोन कर उक्त राशि लेने की बात कही. जिस पर टेक्नीशियन ने 15 हजार की राशि को लेना कबूला और अगले दिन लेने की बात कही. इस पर बूंदी के देवपुरा स्थित टेक्नीशियन के घर पर बूंदी की एसीबी ने दबिश दी और टेक्नीशियन पवन कुमार गौतम को भी गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी किसान को कई महीनों से फाइल पास करने के लिए चक्कर कटवा रहे थे और पैसे मांग रहे थे जिससे आहत होकर किसान ने एसीबी से शिकायत की.

यह भी पढ़ें - टोंक हिंसा के 17 दिन बाद समरावता पंहुचे प्रहलाद गुंजल, कहा- गांव में पुलिस की बर्बरता के निशान अब भी मौजूद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close