ACB Action: पटवारी पर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 30000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

ACB Action In Rajasthan: राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो की भ्रष्टाचार और घूसखोरी के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. मंगलवार को एसीबी की टीम ने दो बड़ी ट्रैप कार्रवाई की है. एक जगह एएसआई तो दूसरी जगह पटवारी को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ACB Action: 30000 रुपये की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

ACB Action: राजस्थान में मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है. इस बार एसीबी ने एक पटवारी को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, पटवारी जमीन की पैमाइश के लिए परिवादी से 40 हजार रुपये की मांग करके परेशान कर रहा था. एसीबी ने परिवादी की शिकायत के बाद पटवारी को ट्रैप करने की कार्रवाई की है. पटवारी को गिरफ्तार करने से पहले राजस्थान में एसीबी ने एक एएसआई को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

डीग जिले का है पटवारी

एसीबी के डीजीपी रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी धौलपुर को 22 मई को पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने को लेकर शिकायत मिली थी. एसीबी की दी गई शिकायत के अनुसार, यह शिकायत डीग जिले की पहाड़ी तहसील में सौमका पटवार हल्के के पटवारी प्रवीण कुमार के खिलाफ आई थी. 

Advertisement

40 हजार की मांगी थी रिश्वत

आरोपी है कि पटवारी प्रवीण कुमार जमीन की पैमाइश के लिए परिवादी से 40 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था. जिसके बाद एसीबी ने रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन कराया. सत्यापन के दौरान आरोपी 35 हजार रुपये की रिश्वत लेने पर राजी हुआ. 

Advertisement

इसके बाद धौलपुर एसीबी चौकी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी प्रवीण कुमार को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी ने रिश्वत की रकम को भी बरामद कर ली. आरोपी से पूछताछ व अन्य कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

उदयपुर में एएसआई गिरफ्तार

इससे पहले आज ही एसीबी ने उदयपुर में रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. उदयपुर रेंज की एसीबी टीम ने जाल बिछाकर प्रतापनगर थाने के ASI राजेश कुमार को 10000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. एएसआई राजेश कुमार परिवादी से थाने में दर्ज एक मामले में उसे और उसकी कार का नाम निकालने के लिए 15,000 रूपये की रिश्वत मांग रहा था. रुपये न देने की स्थिति में परिवादी को जेल में बंद करने की धमकी भी दी थी.

यह भी पढे़ं- 

ACB Action: रिश्वतकांड में जिला परिवहन अधिकारी गिरफ्तार, ASP के साथ घूसखोरी में था शामिल

ACB ने PWD इंजीनियर को 3 लाख रुपए के साथ रंगे हाथों किया गिरफ्तार, चादर के नीचे छिपाई थी रकम