
ACB Action: राजस्थान में मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है. इस बार एसीबी ने एक पटवारी को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, पटवारी जमीन की पैमाइश के लिए परिवादी से 40 हजार रुपये की मांग करके परेशान कर रहा था. एसीबी ने परिवादी की शिकायत के बाद पटवारी को ट्रैप करने की कार्रवाई की है. पटवारी को गिरफ्तार करने से पहले राजस्थान में एसीबी ने एक एएसआई को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.
डीग जिले का है पटवारी
एसीबी के डीजीपी रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी धौलपुर को 22 मई को पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने को लेकर शिकायत मिली थी. एसीबी की दी गई शिकायत के अनुसार, यह शिकायत डीग जिले की पहाड़ी तहसील में सौमका पटवार हल्के के पटवारी प्रवीण कुमार के खिलाफ आई थी.
40 हजार की मांगी थी रिश्वत
आरोपी है कि पटवारी प्रवीण कुमार जमीन की पैमाइश के लिए परिवादी से 40 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था. जिसके बाद एसीबी ने रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन कराया. सत्यापन के दौरान आरोपी 35 हजार रुपये की रिश्वत लेने पर राजी हुआ.
इसके बाद धौलपुर एसीबी चौकी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी प्रवीण कुमार को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी ने रिश्वत की रकम को भी बरामद कर ली. आरोपी से पूछताछ व अन्य कार्रवाई की जा रही है.
उदयपुर में एएसआई गिरफ्तार
इससे पहले आज ही एसीबी ने उदयपुर में रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. उदयपुर रेंज की एसीबी टीम ने जाल बिछाकर प्रतापनगर थाने के ASI राजेश कुमार को 10000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. एएसआई राजेश कुमार परिवादी से थाने में दर्ज एक मामले में उसे और उसकी कार का नाम निकालने के लिए 15,000 रूपये की रिश्वत मांग रहा था. रुपये न देने की स्थिति में परिवादी को जेल में बंद करने की धमकी भी दी थी.
यह भी पढे़ं-
ACB Action: रिश्वतकांड में जिला परिवहन अधिकारी गिरफ्तार, ASP के साथ घूसखोरी में था शामिल
ACB ने PWD इंजीनियर को 3 लाख रुपए के साथ रंगे हाथों किया गिरफ्तार, चादर के नीचे छिपाई थी रकम