ACB Action: भ्रष्ट ASI ने की 10000 की डील, कानून तोड़ा... 5000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

डीजीपी राजीव शर्मा के निर्देशों को पलीता लगाने वाले भ्रष्ट ASI को एसीबी की टीम ने 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ASI को ACB ने किया गिरफ्तार

ACB Action: राजस्थान में पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार का मामला काफी सुर्खियों में रहता है. डीजीपी राजीव शर्मा ने हाल ही में प्रदेश के सभी एसपी को थानों पर नजर रखने और निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. वहीं पुलिस कर्मचारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में इस तरह से काम करने की सलाह दी है कि लोग पुलिस का नाम लें. लेकिन डीजीपी राजीव शर्मा की निर्देशों को पुलिस विभाग पलीता लगा रहा है. यहां पुलिस विभाग के कर्मचारी उन्हीं से रिश्वत मांग रहे हैं, जिनकी मदद करनी है. ऐसे में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की ऐसे पुलिस कर्मचारियों पर पैनी नजर है.

एसीबी की टीम ने एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) को 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई डूंगरपुर में मंगलवार (29 जुलाई) को की गई है. जहां ASI जीवन लाल जो चौरासी थाना में पदस्थापित हैं, 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

10000 रुपये रिश्वत की हुई थी डील

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी, डूंगरपुर को एक शिकायत मिली थी, जिसमें परिवादी के भाई और भतीजे को पुलिस थाना चौरासी (झौंथरी) के जीवन लाल सहायक उप निरीक्षक द्वारा थाने में ले जाकर बन्द कर दिया गय. परिवादी द्वारा पुलिस थाना चौरासी पर जाकर जीवन लाल सहायक उप निरीक्षक को उसके भाई  और भतीजे को बन्द क्यों किया है. पुछा तो आरोपी ASI ने कहा कि 4 महीने पहले एक अन्य व्यक्ति और भतीजे ने लाबासादोड में झगड़ा किया था. वहीं परिवादी ने जब अपने भाई को छोड़ने का कहा तो आरोपी द्वारा 10,000 रुपये की रिश्वत राशि मांगी गई.

Advertisement

जबकि 26 जुलाई को एसीबी की टीम ने रिश्वत की मांग का सत्यापन करवया, तो आरोपी ASI ने इस दौरान 3000 रुपये रिश्वत राशि ली. जबकि बाकी 7000 रुपये रिश्वत बाद में लिया जाएगा इसकी पुष्टि भी की गई. इसके बाद 29 जुलाई को एसीबी की टीम ने ASI जीवन लाल को पकड़ने के लिए जाल बिछा कर ट्रैप कार्रवाई की. जिसमें एएसआई को 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

अब एसीबी की टीम ASI से पूछताछ कर रही है. वहीं इस मामले के बाद कई खुलासे होंगे और अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा सकती है.

यह भी पढ़ेंः PTI भर्ती परीक्षा 2022 में फर्जीवाड़ा, 165 अभ्यर्थियों पर गिरी गाज, SOG जांच में हुए कई खुलासे