ACB Action in Hanumangarh: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में बीती रात हनुमानगढ़ जिले में एक एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई की. यहां एसीबी ने बैंक मैनेजर की कार से 8.50 लाख रुपए जब्त किए. मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ एसीबी की टीम ने शुक्रवार देर रात को हनुमानगढ़ टाउन क्षेत्र में कोहला टोल नाका के पास कार्रवाई करते हुए कार में सवार केंद्रीय सहकारी बैंक लि. के मुख्य प्रबंधक से 8.50 लाख रुपए की संदिग्ध राशि जब्त की. मैनेजर से संदिग्ध राशि जब्त कर लिया गया.
एसीबी की कार्रवाई के दौरान जैसे ही टोल नाका पर टीम ने घेराबंदी कर कार को रोका अफरा तफरी का माहौल बन गया, इस दौरान आरोपित मुख्य प्रबंधक ने भागने का भी असफल प्रयास किया.
कमीशन और रिश्वत की राशि ले जाने की मिली थी सूचना
एसीबी हनुमानगढ़ को सूचना मिली थी कि केंद्रीय सहकारी बैंक लि. के मुख्य प्रबंधक संजय शर्मा क्रय विक्रय सहकारी समितियों के अन्न भंडारण योजना में गोदामों की स्वीकृति बाबत कमीशन और अन्य रिश्वत की राशि एकत्र कर नोहर रावतसर क्षेत्र से हनुमानगढ़ आ रहा है.
कोहला टोल प्लाजा के पास कार रुकवा कर की जांच
जिस पर एसीबी की टीम ने डीआईजी राजेश सिंह के निर्देशन में एएसपी पवन कुमार मीणा के नेतृत्व में सूचना का सत्यापन करवा, हनुमानगढ़ एसीबी चौकी उपाधीक्षक नरेश गेरा और निरीक्षक राजेंद्र सिंह द्वारा टीम के साथ कार्रवाई करते हुए कोहला टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर, कार रुकवा कर आकस्मिक तलाशी ली गई.
जब्त राशि के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे मैनेजर
इस दौरान एसीबी की टीम को कार से 8 लाख 50 हजार की संदिग्ध नगदी मिली. नगदी के संबंध में जब मुख्य प्रबंधक संजय शर्मा से पूछताछ की गई तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एसीबी हनुमानगढ़ ने राशि जब्त कर ली. जिस पर एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है. मामले की जांच और पूछताछ एडीजीपी एसीबी स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में जारी है.
जब्त राशि के बारे में छानबीन जारी, फिर होगी आगे की कार्रवाई
जिस तरह से सहकारी सोसाइटीज में भ्रष्टाचार के कई मामले अभी तक जिले में सामने आए है, वो अंदरूनी और बड़े स्तर पर मिलीभगत के बिना संभव नहीं लगते, ऐसे में अब केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक पर एसीबी की रेड ने फिर से चर्चाओं को हवा दे दी है. अब देखने वाली बात होगी कि एसीबी द्वारा पकड़ी लाखों की नगदी के मामले की जांच में क्या निकल पाता है और क्या जांच प्रबंधक तक सीमित रहेगी या जांच की आंच कई और अफसरों को भी झुलाएगी.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में एसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 3 जिलों से पकड़े गए रिश्वतखोर VDO, सरपंच, रेवेन्यू ऑफिसर और नगरपालिका सहायक