ACB Action: राजस्थान में लगातार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) हर सरकारी विभागों पर पैनी नजर बनाए है. आम लोगों की शिकायत पर छोटे कर्मचारी से बड़े अधिकारी जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उन पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसमें पुलिस, प्रशासन और न्यायालय से जुड़े सभी कर्मचारी शामिल हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग पर भी एसीबी की टीम छापेमारी कर रही है. ताजा मामला जालोर से आया है, जहां जिला अस्पताल के डॉक्टर को भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्त में लिया गया है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया गया है.
एसीबी के मुताबिक, जालोर के जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेन्टर में एसीबी टीम ने 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए डॉक्टर कानाराम पटेल को पकड़ा है. एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने का चल रहा खेल
एसीबी डीएसपी मांगीलाल रोठौड़ के नेतृत्व में चल रही इस कार्रवाई में डॉक्टर को मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में रिश्वत मांगते हुए पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार आरोपी डॉक्टर ने पीड़ित से प्रमाणपत्र बनाने के लिए 2000 रुपए की मांग की थी, इसके लिए उसे परेशान किया जा रहा था. वहीं पीड़ित ने इसकी शिकायत जालोर ACB की टीम से की जिसके बाद एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया. वहीं मंगलवार (19 अगस्त) को डॉक्टर कानाराम पटेल रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया गया.
अब डॉक्टर कानाराम पटेल से एसीबी की टीम और पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं अब इस मामले में और भी खुलासा किया जा सकता है. साथ ही डॉक्टर के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी करने की तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला काटा, CID के एपिसोड, चर्चित मर्डर स्टोरी से आशिक संग की प्लानिंग