ACB Action in Jhalawar: झालावाड़ में ACB का बड़ा एक्शन, बिजली विभाग का स्टोर कीपर 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

ACB Action in Jhalawar: राजस्थान में करप्ट सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. शुक्रवार को इसी कड़ी में एसीबी ने एक बड़ी कार्रवाई झालावाड़ जिले में की. जहां बिजली विभाग डिस्कॉम के एक कर्मचारी को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
ACB Action in Jhalawar: 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए बिजली विभाग का कर्मी.

ACB Action in Jhalawar: राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद भी रिश्वतखोर अधिकारी और कर्मचारी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भ्रष्टाचार निरोधक दल की लगातार कार्रवाई जारी है. लेकिन इसके बाद भी घूसखोरी कम नहीं हो रही. अब इसी कड़ी में शुक्रवार को एसीबी ने राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. झालावाड़ जिले में शुक्रवार को एसीबी ने बिजली विभाग डिस्कॉम के एक कर्मचारी को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कर्मी की पहचान आशीष कुमार के रूप में हुई है. आशीष कुमार झालावाड़ विद्युत विभाग के सहायक अभियंता के कार्यालय में तकनीकी सहायक के रूप में कार्यरत है.  

थ्री फेस का कृषि कनेक्शन जारी करने के लिए मांगे थे घूस

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार झालावाड़ विद्युत विभाग कार्यालय सहायक अभियंता ग्रामीण के स्टोर कीपर को एसीबी की टीम ने 30 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. स्टोर कीपर ने यह रिश्वत थ्री फेस कृषि कनेक्शन जारी करवाने की एवज में मांगी थी. टीम ने बताया कि एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की झालावाड़ इकाई द्वारा कार्रवाई करते हुये आशीष कुमार तकनीकी सहायक, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, झालावाड़ ग्रामीण को परिवादी से 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरप्तार किया है. आशीष फिलहाल कार्यालय सहायक अभियंता ग्रामीण में स्टोर कीपर का काम संभाल रहा था.

Advertisement

भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की झालावाड़ इकाई को एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि उसके द्वारा आवेदित थ्री-फेस कृषि कनेक्शन जारी करवाने की एवज में आरोपी आशीष कुमार स्टोर कीपर, तकनीकी सहायक, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, झालावाड़ ग्रामीण द्वारा स्वयं और एईएन और जेईएन के लिए 30 हजार रुपये रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है.

Advertisement

सत्यापन में सही मिली शिकायत फिर हुई कार्रवाई

जिस पर एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस कल्याण मल मीणा के सुपरविजन में एसीबी झालावाड़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अरधीक्षक जगराम मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर शुक्रवार को उनके द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही की जाकर आरोपी आशीष कुमार स्टोर कीपर, तकनीकी सहायक, जयपुर विद्युत वितिरण निगम लिमिटेड, झालावाड़ ग्रामीण को परिवादी से 30 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

Advertisement

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है. मामले में एसीबी द्वारा भष्टाचार निवारण अधिनियम में प्रकरण दर्ज आगे की छानबीन की जा रही है. अब आरोपी के घर और अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान होगी. जहां से आय से अधिक संपत्ति मिलने पर उसपर आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज हो सकता है.

गुमराह कर मांगी रिश्वत

मामले में खास बात यह है कि आरोपी द्वारा परिवादी से एक ऐसे काम के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी इसका होना संभव ही नहीं है, क्योंकि कृषि कनेक्शन प्राथमिकता के आधार पर किए जाते हैं. परिवादी का विद्युत कनेक्शन चौथे फेस के कार्य में अपने आप ही होने वाला था जहां पर उसको एक रुपया भी खर्च नहीं करना था, किंतु परिवादी को कनेक्शन की जल्दी देखकर तकनीकी कर्मचारी आशीष ने उसका फायदा उठाया और उससे रिश्वत मांग ली लेकिन आशीष की किस्मत खराब थी कि वह पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें - नौकरी के एवज 1 लाख 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते जयपुर नगर निगम की सफाई कर्मचारी और उसके बेटे समेत 3 गिरफ्तार