ACB Action: राजसमंद में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 25000 रुपये की रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार

ASI ने परिवादी के पुत्र के खिलाफ दर्ज मामले में उसके साथ मारपीट नहीं करने, परिवादी की पत्नी को मामले में आरोपी नहीं बनाने और मदद करने की एवज में 30,000 रुपये रिश्वत मांगी थी. जिस पर जिसमें दोनों में 25 हजार रुपये में मामला सेट हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ASI 25000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ACB Action: राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) का भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन चल रहा है. शनिवार को एसीबी की टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई अंजाम दिया है. एसीबी ने राजसमंद में एक एएसआई को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. एएसआई ने थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी की मदद के लिए 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. 

केलवाडा थाने का ASI गिरफ्तार

एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि रिश्वत लेने को लेकर केलवाडा थाने के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) आनन्द सिंह रावत को गिरफ्तार किया गया है. एएसआई आनंद सिंह रावत ने परिवादी के पुत्र के खिलाफ दर्ज मामले में उसके साथ मारपीट नहीं करने, परिवादी की पत्नी को मामले में आरोपी नहीं बनाने और मदद करने की एवज में 30,000 रुपये रिश्वत मांगी थी. 

जिस पर जिसमें दोनों में 25 हजार रुपये में मामला सेट हुआ. इस संबंध में राजसमंद एसीबी पर परिवाद दर्ज हुआ था. इसके बाद एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया, जब परिवादी की शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी की टीम ने एएसआई को ट्रैप करने की कार्रवाई की है.

आरोपी के घर पर तलाशी

एसीबी ने शनिवार को आरोपी एएसआई को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.  फिलहाल केलवाड़ा थाने पर टीम की करवाई जारी है. वहीं एसीबी की दूसरी टीम आरोपी के निवास पर भी सर्च ऑपरेशन कर रही है. जल्द पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

राजस्थान में 25 जगहों पर ED की छापेमारी, नेक्सा एवरग्रीन में 2700 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी का है मामला

ED Raid: जमीन निवेश के नाम पर 2700 करोड़ की धोखाधड़ी, रिटायर्ड सैनिक-पुलिसकर्मियों को ठगने वाले आरोपियों पर ईडी का शिकंजा

Advertisement