ACB Action: नगरपालिका में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, स्टोरकीपर और अकाउंटेंट 48000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

अनूपगढ़ नगरपालिका में श्रीगंगानगर और बीकानेर की एसीबी की टीम के द्वारा स्टोर कीपर और अकाउंटेंट को 48000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुपगढ में एसीबी रेड

ACB Aciton: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो लगातार घूस खाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को शिकंजे में ले रही है. लेकिन इसके बावजूद सरकारी सेवक भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला राजस्थान के अूपगढ़ से आया है. जहां ACB की टीम ने नगरपालिका में कार्रवाई की है. बताया जा रहा  है कि एसीबी की टीम ने स्टोरकीपर सुरेश कुमार और अकाउंटेट 48000 सुनील कुमार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.

अनूपगढ़ नगरपालिका में श्रीगंगानगर और बीकानेर की एसीबी की टीम के द्वारा स्टोर कीपर और अकाउंटेंट को 48000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार एक फर्म को अनूपगढ़ शहर से कचरा संग्रहण करने का 9 लाख 75 हजार रुपये का टेंडर हुआ था.

80 हजार रुपये रिश्वत की डील

इस फर्म के द्वारा अक्टूबर महीने में कचरा संग्रहण का 4 लाख 9 हजार रुपए का बिल भुगतान के लिए नगर पालिका में दिया गया था. शिकायतकर्ता ने बताया कि चार लाख 9 हजार रुपए का बिल पास करने की एवज में स्टोर कीपर सुरेश कुमार और अकाउंटेंट सुनील कुमार के द्वारा 80 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी. फर्म के मालिक ने इसकी शिकायत एसीबी को कर दी. एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद गुरुवार (29 जनवरी) को 48000 की रिश्वत लेते हुए स्टोर कीपर और अकाउंटेंट को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मौके पर एक अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है.

ट्रैप कार्रवाई में फंसे दोनों कर्मचारी

शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया था. वहीं नगरपालिका में अचानक से घुसी ACB की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: विधानसभा में गूंजा नोहर फीडर का मुद्दा, MLA चाचान ने जर्जर नहर और पानी के संकट पर सरकार से मांगा जवाब

Topics mentioned in this article