विज्ञापन

Rajasthan: विधानसभा में गूंजा नोहर फीडर का मुद्दा, MLA चाचान ने जर्जर नहर और पानी के संकट पर सरकार से मांगा जवाब

नोहर से कांग्रेस विधायक अमित चाचान ने क्षेत्र के किसानों की जीवनरेखा मानी जाने वाली नोहर फीडर नहर की बदहाली का मुद्दा प्रमुखता से उठाया.

Rajasthan: विधानसभा में गूंजा नोहर फीडर का मुद्दा, MLA  चाचान ने जर्जर नहर और पानी के संकट पर सरकार से मांगा जवाब

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान नोहर से कांग्रेस विधायक अमित चाचान ने क्षेत्र के किसानों की जीवनरेखा मानी जाने वाली नोहर फीडर नहर की बदहाली का मुद्दा प्रमुखता से उठाया. स्थगन प्रस्ताव के जरिए उन्होंने सरकार का ध्यान इस ओर खींचते हुए कहा कि नहर की जर्जर हालत के कारण  हजारों किसानों के सामने गंभीर सिंचाई संकट का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सरकार इस ओर गंभीर नहीं है.जिसके कारण अन्नदाता परेशान है.

आगामी बजट में नोहर फीडर के पुनर्निर्माण की बात

अमित चाचान ने सदन में पुरजोर तरीके से मांग रखी कि आगामी बजट में नोहर फीडर के पुनर्निर्माण के लिए विशेष और अलग बजट का प्रावधान किया जाए. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक नहर का ढांचा दुरुस्त नहीं होगा, तब तक सिंचाई के पानी का अंतिम छोर  तक पहुंचना असंभव है.

हरियाणा से NOC और पानी का हक

इसके अलावा उन्होंने हरियाणा सरकार की ओर से आने वाली अड़चनों का भी जिक्र किया. उन्होंने मांग की कि राजस्थान सरकार हरियाणा को पाबंद करे कि वह पुनर्निर्माण कार्य के लिए आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र तत्काल जारी करे. साथ ही हरियाणा से राजस्थान के हिस्से का एक-एक बूंद पानी दिलाने के लिए कानूनी प्रयास तेज किए जाएं.

केंद्र और राज्य के साझा प्रयास पर जोर

विधायक चाचान ने सुझाव दिया कि इस परियोजना की महत्ता को देखते हुए इसे केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में पूरा किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, सालों से लंबित यह परियोजना किसानों के धैर्य की परीक्षा ले रही है. केंद्र के हस्तक्षेप से ही इसका स्थायी समाधान संभव है.

किसानों की आजीविका पर संकट

सदन को संबोधित करते हुए चाचान ने चेतावनी दी कि नोहर फीडर पर निर्भर हजारों परिवार आज आर्थिक तंगी की कगार पर हैं.  यदि सरकार ने समय रहते ठोस निर्णय नहीं लिया, तो सिंचाई संकट गहराने से क्षेत्र का कृषि ढांचा ढह सकता है. उन्होंने सरकार से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर राहत देने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: Sadhvi Prem Baisa Viral Video: जुलाई 2025 का वो वायरल वीडियो जिसने प्रेम बाईसा की छवि पर खड़ा किया था सवाल, जानें क्या थी सच्चाई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close