ACB Action: PM फसल बीमा योजना में खेल....पटवारी ने की 50 परसेंट में डील, 95000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ ट्रैप

फसल खराब होने पर प्राप्त क्लेम राशि करीब 2.28 लाख रुपये का करीबन 40 प्रतिशत राशि 95000 रुपये बतौर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीएम फसल बीमा योजना में रिश्वत का खेल

ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो (ACB) की लगातार कार्रवाई भी भ्रष्टाचार कर्मचारियों को रोक नहीं पा रही है. हाल ही में ACB की टीम ने प्रधानमंत्री आवास योजना में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर कई कर्मचारियों पर शिकंजा कसा है. लेकिन अब राजस्थान में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में भी भ्रष्टाचार होने लगा है. ऐसे में एसीबी ने अब इस मामले में भी बड़ी कार्रवाई की है. ताजा मामला राजस्थान के श्रीगंगानगर से है जहां पीएम फसल बीमा योजना में धांधली चल रही थी. जिसकी शिकायत ACB की टीम से की गई तो कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 95000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

एसीबी के मुताबिक श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर में राजस्व पटवारी पंखीलाल मीणा ने परिवादी से उसके स्वयं एवं पत्नी के नाम की  कृषि भूमि पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2024 में मूंग की फसल के करवाये गये फसल बीमा का फसल खराब होने पर प्राप्त क्लेम राशि करीब 2.28 लाख रुपये का करीबन 40 प्रतिशत राशि 95000 रुपये बतौर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

राजस्व पटवारी ने की थी क्लेम का 50 प्रतिशत लेने की डील

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी श्रीगंगानगर-प्रथम को परिवादी की एक शिकायत इस आशय की मिली कि उसके स्वयं एवं पत्नी के नाम की कृषि भूमि पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2024 में मूंग की फसल के करवाये गये फसल बीमा का फसल खराब होने पर दोनों के खातों में क्लेम राशि कुल करीब 2.28 लाख रुपये जमा हुए हैं. उक्त फसल खराबे की कॉप कटिंग हल्का पटवारी पंखीलाल मीणा ने की थी, उसको उक्त क्लेम राशि खाते में जमा होने की जानकारी मिलने पर परिवादी को यह कहना कि यह बीमा क्लेम मेरे द्वारा मदद करने पर मिला है, इसलिये मुझे आपके खाता में जमा क्लेम की राशि का 50 प्रतिशत हिस्सा खर्चे पानी के दो कहकर परेशान किया जा रहा था.

Advertisement

वहीं शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने इसका सत्यापन कर पटवारी पंखीलाल मीणा के खिलाफ ट्रैप कार्रवाई की गई. जिसमें उसने परिवादी से क्लेम की राशि 2.28 लाख रुपये में से 95000 रुपये बतौर रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अब उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जबकि उसके अलग-अलग ठिकानों पर भी छापेमारी की जा सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः रणथंभौर टाइगर रिजर्व में घूमने का समय बदला, पर्यटक यहां पहुंचने से पहले जान लें नई समय सारणी