विज्ञापन

रणथंभौर टाइगर रिजर्व में घूमने का समय बदला, पर्यटक यहां पहुंचने से पहले जान लें नई समय सारणी

राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में रणथंभौर टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए नया समय जारी किया गया है. जो 20 अगस्त से 30 सितंबर 2025 तक लागू रहेगा. 

रणथंभौर टाइगर रिजर्व में घूमने का समय बदला, पर्यटक यहां पहुंचने से पहले जान लें नई समय सारणी
रणथंभौर टाइगर रिजर्व के समय में हुआ बदलाव.

Rajasthan News: राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के मशहूर रणथंभौर टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है. पर्यटन के लिहाज से बेहद लोकप्रिय इस रिजर्व में अब पर्यटक वाहनों के प्रवेश और निकास के समय में बदलाव किया गया है. यह नया नियम जोन नंबर 6 से 10 में लागू होगा. मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) अनूप के. आर. ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. यह बदलाव 20 अगस्त से 30 सितंबर 2025 तक लागू रहेगा.

जानें क्या है नया समय 

आदेश में बताया गया है कि प्रातः कालीन पारी में पर्यटक सुबह 6 बजे से 9:30 बजे तक जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे. वहीं सायंकालीन पारी में दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक वाहनों को प्रवेश की अनुमति होगी. यह बदलाव पर्यटकों को बेहतर अनुभव देने और जंगल की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया है.

रणथंभौर रिजर्व की खासियत

रणथंभौर टाइगर रिजर्व अपनी प्राकृतिक सुंदरता और बाघों की मौजूदगी के लिए विश्व प्रसिद्ध है. यहां हर साल देश-विदेश से हजारों पर्यटक जंगल सफारी के लिए आते हैं. नए समय के साथ पर्यटकों को और अधिक सुविधा मिलेगी. 

प्रशासन की पर्यटकों के लिए सलाह

प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे नए समय का पालन करें और सफारी के दौरान नियमों का ध्यान रखें. यह बदलाव जंगल और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए जरूरी है.

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan: एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर सोशल मीडिया पर देते थे फर्जी एड, लड़कियों की तस्वीरें भेजकर वसूलते थे लाखों

Rajasthan Drugs: ड्रग्स माफियाओं का नया 'सिल्क रूट', पाकिस्तान से आया माल, राजस्थान से होकर मुंबई-दिल्ली पहुंचा!

Lalsot Tehsildar News: लालसोट में तहसीलदार की ऐसी हालत! FIR दर्ज कराने के लिए 3 घंटे देना पड़ा धरना, जानें पूरा मामला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close