विज्ञापन

Ranthambore: रणथंभौर में बाघों से नजदीकी पड़ेगी भारी, टूरिस्ट गाड़ी के मालिकों के खिलाफ होगा एक्शन

इससे पहले भी वन विभाग द्वारा सफारी वाहनों में जीपीएस भी लगवाए गए थे. इसी कड़ी में नया आदेश भी जारी किया गया है. ताकि पर्यटन गाड़ियों की टाइगर से निर्धारित दूरी सुनिश्चित की जा सके.

Ranthambore: रणथंभौर में बाघों से नजदीकी पड़ेगी भारी, टूरिस्ट गाड़ी के मालिकों के खिलाफ होगा एक्शन

Ranthambore tiger reserve: सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बढ़ती अनियमितताओं पर वन प्रशासन सख्त है. रणथंभौर में जिप्सी कैंटर समेत पर्यटक वाहन में अच्छी गुणवत्ता के डेश कैमरे लगाना अनिवार्य हैं. इस संबंध में उप वन संरक्षक (पर्यटन) संजीव शर्मा ने आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक, सभी वाहन मालिकों को सफारी वाहनों में जल्द कैमरे लगाकर कार्यालय को सूचित करना होगा. प्रशासन का कहना है कि इससे सफारी के दौरान पर्यटक वाहनों के टाइगर के नजदीक वाहनों को ले जाने और अन्य अनियमितताओं पर रोक लग सकेगी. अगर कोई वाहन चालक नियम तोड़ता है तो डैश कैमरे में रिकॉर्डिंग के आधार पर संबंधित वाहन चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा सकेगी.

जानिए क्यों जारी किया गया आदेश

वाहन चालकों को नियमानुसार टाइगर से निर्धारित दूरी बनाकर रखनी होती है. लेकिन अक्सर ही कई वाहन चालक सफारी के दौरान अपने वाहन टाइगर के बेहद नजदीक ले जाते हैं और नियमों की अवहेलना करते हैं. ऐसे में वाहनों पर डैश कैमरा लगने से इस तरह की गतिविधियों पर अंकुश लग पाएगा. गौरतलब है कि इसी तरह पूर्व में वन विभाग द्वारा सफारी वाहनों में जीपीएस भी लगवाए गए थे. ताकि वाहन चालक सफारी के दौरान निर्धारित रुट से बाहर ना जा सके. 

नियमों के उल्लंघन पर होगा एक्शन

दरअसल, वन विभाग द्वारा सभी वाहनों की लगातार मॉनिटरिंग की जाती है और नियम तोड़ने वाले चालकों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाती है. इससे पहले, गाड़ियों की लाइव लोकेशन मानिटरिंग के लिए जीपीएस लगाने के भी आदेश जारी हुए थे और अब डैश कैमरे भी लगाने होंगे. ताकि रणथंभौर में टाइगर सफारी के दौरान वाहन चालक नियमों का सही तरीके से पालन कर सके.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में कोहरे का पहरा, अलाव बना सहारा, अगले 48 घंटे इन जिलों पर भारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close