ACB Action: जलदाय विभाग के AAO को किया गया गिरफ्तार, 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

जोधपुर जलदाय विभाग में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने ओसियां में जलदाय विभाग के एक कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Read Time: 2 mins

ACB Action Jodhpur: राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ नकेल कस रही है. ACB सरकारी विभागों के भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर पैनी नजर बनाए हुए है. अब एसीबी की नजर जलदाय विभाग के भ्रष्ट कर्मियों पर है. हाल ही में एसीबी ने अलवर के जलदाय विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को 1.5 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. वहीं जांच में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर से लाखों की नगदी बरामद की गई. बताया गया था कि वह लाखों रुपये की बिल को पास कराने के एवज में 3 प्रतिशत की मांग की थी. मामले में जांच चल रही है. वहीं अब नया मामला जोधपुर जलदाय विभाग से आया है.

जोधपुर जलदाय विभाग में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने ओसियां में जलदाय विभाग के एक कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

Advertisement

एसीबी ने 10 हजार रुपये लेते पकड़ा

जोधपुर एसीबी के सीआई अनु चौधरी के नेतृत्व में जलदाय विभाग के AAO को पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि एसीबी ने AAO राजेंद्र गोयल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी को राजेंद्र गोयल के खिलाफ शिकायत दी गई थी. वहीं परिवादी की शिकायत का सत्यापन किया गया. जबकि इसके बाद उसे ट्रैप किया गया. जिसमें उसे 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

अब ओसियां थाने में आरोपी राजेंद्र गोयल से पूछताछ की जा रही है. वहीं अब आगे की कार्रवाई भी की जाएगी. बताया जा रहा है कि राजेंद्र गोयल के घर और बैंक अकाउंट को खंगाला जाएगा. मामले में पूछताछ के बाद पूरी कहानी साफ होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः रिटायर्ड महिला डॉक्टर का ब्रेनवॉश कर अकाउंट से ठग लिये 87 लाख, लगाई यह शातिर तरकीब