
ACB Action Jodhpur: राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ नकेल कस रही है. ACB सरकारी विभागों के भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर पैनी नजर बनाए हुए है. अब एसीबी की नजर जलदाय विभाग के भ्रष्ट कर्मियों पर है. हाल ही में एसीबी ने अलवर के जलदाय विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को 1.5 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. वहीं जांच में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर से लाखों की नगदी बरामद की गई. बताया गया था कि वह लाखों रुपये की बिल को पास कराने के एवज में 3 प्रतिशत की मांग की थी. मामले में जांच चल रही है. वहीं अब नया मामला जोधपुर जलदाय विभाग से आया है.
जोधपुर जलदाय विभाग में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने ओसियां में जलदाय विभाग के एक कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
एसीबी ने 10 हजार रुपये लेते पकड़ा
जोधपुर एसीबी के सीआई अनु चौधरी के नेतृत्व में जलदाय विभाग के AAO को पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि एसीबी ने AAO राजेंद्र गोयल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी को राजेंद्र गोयल के खिलाफ शिकायत दी गई थी. वहीं परिवादी की शिकायत का सत्यापन किया गया. जबकि इसके बाद उसे ट्रैप किया गया. जिसमें उसे 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
अब ओसियां थाने में आरोपी राजेंद्र गोयल से पूछताछ की जा रही है. वहीं अब आगे की कार्रवाई भी की जाएगी. बताया जा रहा है कि राजेंद्र गोयल के घर और बैंक अकाउंट को खंगाला जाएगा. मामले में पूछताछ के बाद पूरी कहानी साफ होगी.
यह भी पढ़ेंः रिटायर्ड महिला डॉक्टर का ब्रेनवॉश कर अकाउंट से ठग लिये 87 लाख, लगाई यह शातिर तरकीब