ACB Action: जयपुर में पटवारी और सरपंच पति को एसीबी ने किया गिरफ्तार, 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए ट्रैप

जयपुर एसीबी की टीम पटवारी और सरपंच पति को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ACB Action: राजस्थान में नए साल के शुरुआत के साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एसीबी की टीम ने लोगों को रिश्वतखोरी के खिलाफ खड़ा होने और एसीबी तक शिकायत पहुंचाने की अपील की थी. इसके बाद से लगातार पीड़ित परिवादी अपनी शिकायत एसीबी की टीम तक पहुंचा रहे हैं. वहीं एसीबी की टीम भी मुस्तैदी से भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई कर रही है. 

राजस्थान की राजधानी जयपुर में हरिपुरा कोटखावदा में पटवारी और सरपंच पति को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते ट्रैप किया है. इसके बाद दोनों को रंगे हाथ पकड़ते हुए गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम अब दोनों से पूछताछ कर रही है.

कृषि भूमि के लिए लिया 5000 रुपये की रिश्वत

एसीबी टीम के मुताबिक, परिवादी ने एसीबी को पटवारी कुलदीप और सरपंच पति रामस्वरूप के बारे में शिकायत दी थी. इसमें कहा गया कि कृषि भूमि का दत्तक ग्रहण के आधार पर नामांकरण करने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही है. इसके बाद एसीबी की टीम ने इस शिकायत का सत्यापन करवाया. इसके बाद एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई की. जिसमें पटवारी कुलदीप और सरपंच पति रामस्वरूप को 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

अन्य ठिकानों पर भी होगी एसीबी की कार्रवाई

बताया जाता है कि एसीबी की टीम अब पटवारी और सरपंच पति से पूछताछ कर रही है. वहीं इनके अलग-अलग ठिकानों पर भी एसीबी कार्रवाई करेगी. इसके अलावा एसीबी की टीम फाइलें खंगाल रही है. एसीबी की रेड के बाद इस बारे में और भी अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कौन है जयपुर की SI हेमलता शर्मा? पहली बार में ही जीता मिसेज इंडिया ग्लैम टाइटल

यह भी पढ़ेंः 17 कैरेट के सोने पर 22 कैरेट की सील, राजस्थान में लंबे समय से ग्राहकों को ठग रहे थे ज्वेलर्स, मानक ब्यूरो की रेड में खुला राज

Topics mentioned in this article