ACB Action: बिजली चोरी के मामले में 5000 रुपये की रिश्वत, इंजीनियर सुपरवाइजर के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया दलाल

एसीबी टीम को बिजली विभाग के इंजीनियर सुपरवाइजर के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसके बाद एसीबी की टीम ने ट्रैप कर इंजीनियर को रिश्वत के पैसों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो लगातार भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कस रही है. एसीबी को लगातार भ्रष्ट अधिकारियों की शिकायत मिल रही है. जिसके बाद एसीबी की टीम तुरंत कार्रवाई कर रही है. ऐसे में नया मामला जोधपुर के ओसियां से आई है. जहां एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी टीम को बिजली विभाग के इंजीनियर सुपरवाइजर के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसके बाद एसीबी की टीम ने ट्रैप कर इंजीनियर को रिश्वत के पैसों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम ने ओसियां में बिजली विभाग के इंजीनियर सुपरवाइजर ऋषिकेश मीणा और दलाल कैलाश प्रजापत को गिरफ्तार किया है. दोनों को एसीबी की टीम ने 5000 रुपये रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. वहीं एसीबी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है.

Advertisement

बिजली चोरी के मामले में मांगी थी रिश्वत

एसीबी के मुताबिक, एक पीड़ित ने एसीबी की टीम को शिकायत दी थी कि घर पर बिजली की VCR नहीं भरने के एवज में उससे 5000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है. इंजीनियर सुपरवाइजर ऋषिकेश मीणा दलाल कैलाश प्रजापत के जरिए उससे 5000 रुपये रिश्वत की मांग की. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से की. एसीबी ने बापिणी सहायक अभियंता कार्यलय के जाखण में मामले का सत्यापन करवाया. इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए ट्रैप बिछाया. इसी दौरान दोनों आरोपी 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए.

Advertisement

एसीबी की टीम ने आरोपी इंजीनियर सुपरवाइजर और दलाल को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद इस पूरे मामले में पूछताछ भी कर रही है. एसीबी अन्य के भी शामिल होने को लेकर पूछताछ कर रही है. जबकि एसीबी की टीम आरोपियों के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी करने की तैयारी कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः ACB Action In Rajasthan: धौलपुर में ACB का बड़ा एक्शन, 15 हज़ार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों किया गिरफ़्तार

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में एक ही परिवार के 5 लोगों को उम्रकैद की सजा, 10 साल बाद आया कोर्ट का फैसला