ACB Action: SDM ऑफिस में पकड़ा गया रीडर-होमगार्ड, 1 लाख रुपये की डील... 25000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

एसीबी की टीम ने जालोर स्थित आहोर SDM ऑफिस पर छापामारी कर बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने SDM ऑफिस में रीडर, होमगार्ड और एक निजी व्यक्ति को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जालोर एसडीएम ऑफिस में रेड

ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) लगातार कार्रवाई कर भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को पकड़ रही है. एसीबी को शिकायत मिलने के बाद उसका सत्यापन कर फौरन ट्रैप कार्रवाई कर रही है. लेकिन इसके बावजूद भ्रष्टाचार का काम धड़ल्ले किया जा रहा है. ताजा मामले में एसीबी की टीम ने जालोर स्थित आहोर SDM ऑफिस पर छापामारी कर बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने SDM ऑफिस में रीडर, होमगार्ड और एक निजी व्यक्ति को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अब तीनों पर आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है.

जानकारी के मुताबिक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जालोर इकाई ने गुरुवार (7 अगस्त) को बड़ी कार्रवाई करते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय (SDM), आहोर में तैनात रीडर (सहायक प्रशासनिक अधिकारी), एक होमगार्ड और एक निजी व्यक्ति को 25,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

1 लाख रुपये की रिश्वत की मांग

ACB महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि रीडर विरेंद्र कुमार नाग पर आरोप है कि उसने एक अपील प्रकरण में विपक्षी पक्ष को नोटिस जारी करने की एवज में परिवादी से 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. वहीं शिकायत मिलने पर इसका सत्यापन करवाया गया. इसके बाद एसीबी जोधपुर रेंज के डीआईजी भुवन भूषण यादव के निर्देशन और एडिशनल एसपी मांगीलाल राठौड़ की अगुवाई में ट्रैप कार्रवाई की गई.

कार्रवाई के दौरान रीडर विरेंद्र नाग ने परिवादी से 25,000 रुपये लेकर होमगार्ड जगदीश सिंह को दिए, जिसने यह राशि कार्यालय परिसर में मौजूद प्राइवेट व्यक्ति दिनेश कुमार को सौंप दी. दिनेश कार्यालय के बाहर नाश्ते की केबिन चलाता है.

Advertisement

ACB ने तीनों आरोपियों को रिश्वत की राशि समेत रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. सभी से पूछताछ जारी है और मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः जैसलमेर में जासूसी का शक: DRDO गेस्ट हाउस मैनेजर महेंद्र प्रसाद डिटेन, जयपुर में पूछताछ जारी