विज्ञापन

जैसलमेर में जासूसी का शक: DRDO गेस्ट हाउस मैनेजर महेंद्र प्रसाद डिटेन, जयपुर में पूछताछ जारी

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, प्रसाद ने कथित तौर पर स्वीकार किया कि उसे 2020 में एक संदिग्ध फोन कॉल आया था, जिसमें उससे मेहमानों के ठहरने की तारीखों वाली एक पर्ची भेजने के लिए कहा गया था.

जैसलमेर में जासूसी का शक: DRDO गेस्ट हाउस मैनेजर महेंद्र प्रसाद डिटेन, जयपुर में पूछताछ जारी
JIC में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूछताछ के बाद महेन्द्र प्रसाद को जयपुर भेज दिया गया है.

Rajasthan News: भारत-पाक सीमा से सटे जैसलमेर जिले में एक बड़ा सुरक्षा मामला सामने आया है. यहां पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में मौजूद DRDO (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) के गेस्ट हाउस में कार्यरत मैनेजर महेन्द्र प्रसाद को जासूसी के शक में डिटेन किया गया है. शुरुआती पूछताछ के बाद उसे जयपुर भेज दिया गया है, जहां क्राइम इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CIC) के अफसर उससे गहन पूछताछ करेंगे.

सुरक्षा एजेंसियों की मिलीजुली कार्रवाई

महेंद्र प्रसाद की गिरफ्तारी सोमवार देर रात हुई थी. बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियां उस पर पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी लीक करने के शक में नजर बनाए हुए थीं. DRDO गेस्ट हाउस एक हाई-सिक्योरिटी जोन में आता है, जहां देश के टॉप साइंटिस्ट और सेना के अधिकारी अक्सर आते हैं.

मोबाइल और लैपटॉप जब्त, फॉरेंसिक जांच शुरू

सूत्रों के मुताबिक, 2020 में एक संदिग्ध कॉल के बाद महेंद्र ने कुछ गुप्त जानकारी जैसे गेस्ट्स की मौजूदगी की तारीखें एक स्लिप पर भेजी थीं. अब उसके मोबाइल, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. जयपुर के CIC दफ्तर में दस्तावेजों और डिवाइसेज की बारीकी से जांच होगी.

राजस्थान बॉर्डर पर फिर जासूसी अलर्ट

राजस्थान का बॉर्डर एरिया पहले भी जासूसी के मामलों में सुर्खियों में रहा है. पिछले कुछ महीनों में जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर जैसे सीमावर्ती जिलों से 5 से ज्यादा लोगों को जासूसी के आरोप में पकड़ा गया है. महेन्द्र प्रसाद का केस उसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है.

अफसरों ने साधी चुप्पी

मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है, इसलिए अधिकारी ज्यादा कुछ कहने से बच रहे हैं. लेकिन शुरुआती जांच में कुछ पुख्ता सुराग हाथ लगे हैं, जिससे यह मामला और भी गंभीर होता जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- उदयपुर में बेटे के सामने नॉनवेज दुकानदार को पीट-पीटकर मार डाला, पैसा मांगने पर बढ़ा व‍िवाद

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close